कटे- फटे पुराने नोट यहां से बदलें! मिलेंगे पूरे पैसे वापस हैं, जानें कैसे फेरी वाले बेवकूफ बनाते हैं आपको

यदि आपके पास में कट्टे फट्टे पुराने नोट हैं तो उसके बदले में आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा। अक्सर फेरीवाले आपको बेवकूफ बनाते हैं और आपके पुराने फटे नोटों के बदले कुछ हिस्सा काटकर आपको वापस करते हैं। इस खबर को जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है। इस पोस्ट में हमने बताया है कि कैसे आप कटे फटे पुराने नोटों को बदलवा सकते हैं। यह RBI की नई गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें आपको पुराने फटे नोटों के भी पूरे रुपए दिए जाएंगे।

अक्सर ऐसा होता है कि पॉकेट में रखे नोट जब कपड़ा धोने के लिए जाया जा रहा होता है तो पानी से फट जाता है। इस स्थिति में आप उन पुराने नोटों को फेरीवाले से बदलवा देते हैं जिसके बदले में आपको बेहद ही कम पैसे दिए जाते हैं। आपको बता दें कि यदि आप आरबीआई के साथ इन पैसों का एक्सचेंज कराते हैं तो आपको इन पैसों का पूरा रिफंड मिलता है।

katte fatte purane note badle

कहां से बदलें कट्टे फट्टे पुराने नोट

अगर आपके पास भी ऐसे कोई पुराने फटे नोट हैं या फिर गंदे हो गए हैं तो इन नोटों को लेकर आप किसी भी नजदीकी बैंक में जा सकते हैं और उनके काउंटर पर जमा करके सीधा नए नोट की डिमांड कर सकते हैं। वह मना बिल्कुल भी नहीं करेंगे।

ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करती है कि आप किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में करेंसी नोटों को बिजली बदलवा सकते हो और यदि बैंक इसमें मना करते हैं तो आप बैंक शाखा की शिकायत भी कर सकते हैं।

अक्सर आपने देखा होगा कि मार्केट में फेरीवाले इन पुराने फटे नोटों को इकट्ठा करते हैं और उनके बदले में लोगों को कम पैसा देते हैं। इन फेरी वालों का भी वही काम होता है आप लोगों से पैसे फटे नोट वाले इकट्ठा करके बैंक में जाकर जमा कर देते हैं और इनके ऊपर लोग मुनाफा कमा लेते हैं।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment