Kinetic Luna Electric: जैसे जैसे ईवी मार्केट का विस्तार हो रहा है हर पुराने और नई कंपनी अपने को अपग्रेड कर रहे है और इस ईवी मार्केट में कूद रहे है। लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन की ओर काफी आकर्षित भी हो रहे है ताकि उनका बजट न बिग ड़े। ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम ने सबका बजट बिगाड़ दिया है।
इसी समय को देखकर 1972 में लॉन्च हुए काइनेटिक लूना को अब काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (KEL) अब नई इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है।
एक जमाना था जब इस लुना को हर भारतीय काफी ज्यादा पसंद करते थे और हर लोगो की इच्छा इस मोपेड को खरीदने की होती थी। इस मोपेड में 50 cc का इंजन मिलता था। लेकिन अब इस मोपेड को इलेक्ट्रिक में लॉन्च करने से तैयारी पिछले साल से ही चल रही थी।
KEL कम्पनी ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया है की उसने 28 साल के प्रोडक्शन रन के बाद, काइनेटिक इंजीनियरिंग ने 2000 की शुरुआत में लूना का उत्पादन बंद कर दिया था और फिर इस साल 2023 में होने वाला
ऑटो एक्सपो में अपने इस लुना को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है।
इतना ही नहीं कंपनी ने इसके बारे में और ज्यादा जानकारी कुछ भी साझा नही किया है। फिल्हाल इसे ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
KEL के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने बताया है की अगले एक दो सालो में ईवी मार्केट में लुना को लॉन्च कर मजबूत पकड़ बनाना है। इसके उपरांत कंपनी का लक्ष्य 5 हजार इलेक्ट्रिक लूना प्रति माह तैयार करने का है।