भारतीय बाजार में अब आ गया है 2 बैटरी वाला इलेक्ट्रिकल स्कूटर. इलेक्ट्रिकल स्कूटर स्टार्टअप कोमाकी कंपनी ने सोमवार को अपना नया मॉडल LY Pro लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह 62V32AH की 2 बैटरियों के साथ उतारा गया है. अच्छी बात यह है कि दोनों बैटरीयों को चार्ज करने पर हटाया जा सकता है और fast चार्जर से जल्दी चार्ज किया जा सकता हैं. दोनों के साथ 4 घंटे 55 मिनट के भीतर 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
जबरदस्त फीचर से लैस है यह इलेक्ट्रिकल स्कूटर
पहाड़ी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिकल स्कूटर न फीसले इसके लिए कंपनी ने एडवांस एंटी-स्किड तकनीक का इस्तेमाल किया है. बेहतरीन सुरक्षा के लिए कंपनी ने 12 इंच के ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया है. स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसे एलईडी फ्रंट विंकर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है. कंपनी ने स्कूटर में 3000 वॉट हब मोटर्स/38 एएमपी कंट्रोलर के साथ-साथ पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट फंक्शन को भी जोड़ा हैं.

देश की कोमाकी कंपनी का मार्केट में सबसे ऊपर पहुंचने का लक्ष्य है. कोमाकी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर तलाशने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. यह स्कूटर आसानी से उबर खाबर रास्तों पर चल सकता है. स्कूटर का डिजाइन वाकई लाजवाब है उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रहा है
क्या है शोरूम प्राइस
LY Pro की शोरूम प्राइस 1,37,500 रुपये तय की गई हैं उपभोक्ताओं को बड़े ही आसान तरीके से
मिल जायेगा ।