50 हजार से कम कीमत में खरीदें Lohia Oma Star इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स आपके होश उदा देंगे

आज इस पोस्ट में बात करने वाले है एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे ईवी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं लोहिया ओमा स्टार (Lohia Oma Star) के बारे में, जो कम बजट में लंबी रेंज का दावा करता है। अब जानते है इसके पूरे स्पेसिफिकेशन के बारे में..

Lohia Oma Star इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को LOHIA AUTO द्वारा पेश किया गया है। इसे लो बजट के साथ पेश किया गया है यानी इसे आम आदमी भी आसानी से खरीद सकते है। इसके बैटरी रेंज भी काफी दमदार दिए गए है।

स्पेसिफिकेशन

  • 48V, 20Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक
  • 250W पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर 
  • सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की राइडिंग रेंज
  • 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड
  • नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज
  • फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक
  • कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस
  • फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर
  • अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर

स्मार्ट फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे स्मार्ट फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट, ब्लूटूथ, नेविगेशन key, usb चार्जर आदि शामिल है।

कीमत क्या है

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने 41,444 रुपए एक्स शोरूम कीमत दिल्ली के साथ लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर अपने नजदीक शोरूम से संपर्क कर बुक कर सकते है।

मात्र ₹1150 में 2650 रुपए वाला Apple Airpods Pro खरीदने का मौका! जल्दी करें ऑफर सीमित समय के लिए

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment