भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप अल्ट्रावाॅयलेट ने अपनी मेड इन इंडिया परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक एफ77 (Ultraviolette F77) को मार्केट में उतार दिया है । कम्पनी ने बैगलुरु से डिलिवरी की शुरुआत की हैं. वर्तमान समय में अल्ट्रावाॅयलेट ने देश भर में अपनी डीलरशिप खोलने की योजना बनाई है.
साथ ही कंपनी अपनी बाइक को अंतराष्ट्रीय बाजार में भी उतारने की पूरी कोशिश कर रही है अल्ट्रावाॅयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) के सीईओ और को-फाउंडर, नारायण सुब्रमणियम का कहना है कि वह इस ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते हैं, जहां इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस बाइक्स की अच्छी डिमांड देखी जा रही है।अल्ट्रावाॅयलेट ने अभी तक 55 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश जुटाया है।
क्या है फीचर्स
अल्ट्रावाॅयलेट एफ77 में किसी टू-व्हीलर में मिलने वाली अबतक की सबसे बड़ी बैटरी लगाई गई है। कंपनी इस ई-बाइक को दो वेरिएंट – स्टैंडर्ड और रेकाॅन में पेश कर रही है। दोनों मॉडलों में चेन ड्राइव सिस्टम दिया गया है और पॉवर, रेंज और परफॉर्मेंस अलग-अलग हैं।
एफ77 स्टैंडर्ड में 7.1kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 206 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देता है। हालांकि वास्तविक परिस्थितियों में इसकी रेंज 176 किलोमीटर (ग्लाइड मोड पर) है।अल्ट्रावाॅयलेट एफ77 के टॉप मॉडल ‘रेकाॅन’ की बात करें तो, इसमें कंपनी 10.3kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है। इस बड़े बैटरी पैक से बाइक को 307 किलोमीटर की रेंज मिलती है। हालांकि, वास्तविक परिस्थितियों में इसकी रेंज 261 किलोमीटर है।
क्या रहेगी क़ीमत
अल्ट्रावाॅयलेट एफ77 की कीमत 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अल्ट्रावाॅयलेट एफ77 की बुकिंग के लिए आपको 10,000 रुपये की राशि चुकानी होगी। उपभोकता बड़े सरल तरीके से बुकिंग कर पायेंगे और बाइक का आनंद उठा सकते है।