रॉयल इनफिल्ड को टक्कर देने Mahindra की बाइक जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

टू व्हीलर सेग्मेंट मे रॉयल इनफिल्ड ने एक अलग ही खास पहचान बना रखी है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक का सपना होता है कि उनके पास रॉयल इनफिल्ड की बाइक हो। लेकिन अब जल्द ही रॉयल इनफिल्ड को टक्कर दे कर जगह छीनने के लिए Mahindra की बाइक लॉन्च होने वाली है। आज हम आपको आने वाली इसी बाइक से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं, कृपया पूरा पढ़ें।

यह होगी Mahindra की बाइक –

हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं, उसका नाम Mahindra BSA Gold Star 650 है। एक समय में रॉयल इनफिल्ड से कई ज्यादा आगे रहने वाली यह बाइक बाजार में दुबारा नए अवतार मे दस्तक देगी। बता दें कि वर्तमान समय में यूनाइटेड किंगडम मे इस बाइक की बिक्री चालू है। 1950 के दशक में BSA मोटरसाइकिल के सेग्मेंट मे तगड़ा ब्रांड था, फिर वर्ष 2016 मे Mahindra द्वारा इसे खरीद लिया गया है।

mahindra bsa gold star 650

Mahindra BSA Gold Star 650 पावरट्रेन –

रॉयल इनफिल्ड को टक्कर देने के लिए आने वाली इस बाइक का पावरट्रेन भी रॉयल इनफिल्ड को टक्कर देने वाला ही है। इस बाइक मे सिंगल सिलेंडर और फोर वाल्व वाला 652cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 44bhp की पावर के साथ 54Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही ट्रांसमीशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Mahindra BSA Gold Star 650 की कीमत और लॉन्च डेट –

कीमत और लॉन्च डेट से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। हालाँकि उम्मीद है कि यह बाइक 3.5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक की कीमत पर लॉन्च होने वाली है। वही आने वाले माह में इस बाइक के लॉन्च होने के आसार नजर आ रहे हैं। खासकर यह बाइक रॉयल इनफिल्ड की इंटरसेप्टर 650 को सीधी टक्कर देगी।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment