मार्केट में Maruti की कारों की बिक्री हुई कम, Tata ने मारी बाज़ी

देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री हो रही कम। कई वर्षों के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की बिक्री में काफी गिरावट आई है। आपको बता दें किया कंपनी भारत के बाजार में सदियों से नंबर वन रहने वाली कंपनी रह चुकी है परंतु पिछले वर्ष उसके बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है तो आइए आपको मारुति सुजुकी में हो रही गिरावट के बारे में बताते हैं।

बिक्री में 25.2% का गिरावट

तो आपको बता दें पिछले साल 15491 यूनिट गाड़ी की तुलना में 11582 यूनिट कम हो गई इसका मतलब साल 2021 में कंपनी ने करीबन 16000 गाड़ियों की बिक्री की परंतु 2022 में बिक्री घटकर 12000 हो गई। आपको बता दें की कंपनी की बिक्री में 25.2% का गिरावट देखा गया।

कंपनी द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार बोलेनो डिजायर स्विफ्ट वैगनआर सभी गाड़ियों को मिलाकर अगर आंकड़ों की बात की जाए तो इन गाड़ियों में कंपनी ने 2022 तक 12.7% की सेल में वृद्धि की है। आपको बता दें मारुति सुजुकी सियाज मिडसाइज सेडान की 2022 में 1900 यूनिट विकी परंतु इस वर्ष सिर्फ 300 यूनिटी का बिक्री हो पाया है इस पर कंपनी 83.6% की गिरावट पर गई है।

सेल की अधिक वृद्धि

ब्रिजा ग्रैंड विटारा को देखें तो बीते कुछ वर्षों में इन गाड़ियों के कारण कंपनी की सेल 48.2 प्रतिशत बढ़ी है। कुल मिलाकर आंकड़ों की बात की जाए तो कंपनी 0.8% की गिरावट पर गई है। परंतु कुछ गाड़ियों में सेल की अधिक वृद्धि हुई है। इसी के साथ देश की बड़ी कंपनी टोयोटा 49.2 फ़ीसदी की गिरावट से जूझ रही है।

कंपनी पिछले वर्ष सिर्फ 3165 यूनिट का सेल कर पाई है जबकि 2021 में कंपनी ने 6300 गाड़ियों की बिक्री की थी। आशा करते हैं कि कंपनी आगे भविष्य में ग्रोथ करें और अपने इस गिरावट को कम करें।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment