भारत की सड़कों पर शब्दों से राज करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में मारुति फॉर्म स्कोर दर्शकों के सामने लांच किया. आपको बता दें की आने वाले दिनों में कंपनी इस एसयूवी को बोलेनो क्रॉस के नाम से बाजार में लांच करेगी।
इंजन में उड़ाए होश बेमिसाल पावर
इस गाड़ी के अंदर आपको मिलेगा 1.5 लेटर का नेचुरल इंजन जो 1000 सीसी का होगा और 88.5 बीएचपी का पावर और 113 एमएम का टोर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इंजन एक बहुत ही प्रभावशाली इंजन होने के साथ-साथ बहुत ही बेहतरीन भी है।
लाजवाब फीचर ने मचाया तहलका
फीचर्स और लुक की तो बात ही अलग है इसके अपराइट फ्रंट स्प्लिट हेड लाइट 3 इंच एलइडी डीआरएल लाइट 16 इंच अलॉय व्हील। 360 डिग्री कैमरा टच स्क्रीन 9 इंच का डिस्पले उसके साथ सनरूफ। जैसा कि आप देख सकते हैं इतना बेहतरीन फीचर आपको और किसी भी गाड़ी में देखने को नहीं मिलेगा कंपनी ने कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है जानकारी मिलते ही आपको सूचित किया जाएगा।
कंपनी के द्वारा मिली खबरों के अनुसार इसे दिसंबर तक लांच कर दिया जाएगा और इसका नाम बोले ना क्रॉस रखा जाएगा उम्मीद किया जाता है किया गाड़ी लॉन्च होते हैं बाजार में धमाका मचाएगी।