देश में लोग ज्यादा स्पेस वाली एमवीपी को खूब पसंद करते हैं और आज के टाइम पे इनकी डिमांड खूब ज्यादा है. स्पेशली 7-सीटर एमवीपी की, इसी सेगमेंट में आने वाली मारुति ईको(Maruti EECO) सबसे सस्ती एमवीपी है. इसका ज्यादा स्पेस और कॉम्पैक्ट डिजाइन लोगो को अपनी तरह खूब आकर्षित करता है। इसके अच्छे बिजनेस और लोगो की डिमांड को देखते हुए कंपनी 2023 मे इसको फिर से लाने वाली है पर इस बार कुछ अच्छे और दमदार अपडेट के साथ अच्छी माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ।
बाजार में 7 सीटर कार की कीमत वैसे तो बहुत ज्यादा होती है पर आईएसएस एमवीपी की कंपनी माई बजट फ्रेंडली कॉस्ट्यूमर्स को ध्यान मैं रखते हुए बनाया है आईएसएस एमवीपी माई जादा लोगो के बैठने की दी है. और कंपनी ने इसके इंजन को शक्तिशाली और जड़ टॉर्क करने वाला पैदा करने वाला बनाया है यह 1197 सीसी इंजन द्वारा संचालित है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 1197 सीसी इंजन 79.65बीएचपी 6000आरपीएम की शक्ति और 104.4एनएम 3000आरपीएम का टार्क उत्पन्न करता है।
इस सुंदर गाड़ी का नाम बेस्ट सेलिंग एमपीवीएस मैं भी शामिल है इसका इस्तेमाल Passenger और Commercial दोनों तरह से लोग करते हैं।क्या एमवीपी के बहुत से वैरिएंट भी आते हैं उसके नंगे मैं पूरी जानकारी देंगे
- Eeco 5 Seater STD इस वैरिएंट की कीमत है Rs.5.27 लाख तय की गई है।
- Eeco 7 Seater STDl इस वैरिएंट की कीमत है Rs.5.56 लाख तय की गई है।
- Eeco 5 Seater AC इस वैरिएंट की कीमत है Rs.5.63 लाख तय की गई है।
- Eeco 5 Seater AC CNG इस वैरिएंट की कीमत है Rs.6.53 लाख तय की गई है।
ऊपर बताए दाम शोरूम प्राइस है ऑन रोड आने पे ये थोड़े बढ़ जाते हैं
मारुति ईको (Maruti Eeco) 11 सालों से देश के मार्केट में बीक रही है। इसका सीएनजी वेरिएंट भी बाजार में मौजूद है। इन दोनों की माइलेज की बात करें तो ये पेट्रोल पर यह 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर तो वहीं सीएनजी पर यह 20.88 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देने में सक्षम है।