मानसून के दिनों में करें मशरुम का बिज़नेस होगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे?

अगर आप भी बिज़नेस करना चाहते है वो भी कम लागत या कम पूंजी में तो आप मशरुम की खेती का बिज़नेस कर लाखो में कमा सकते है। मशरुम का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप सालो भर कर सकते गई और मोटा मुनाफा कमा सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल का माध्यम या यही मशरुम की खेती कैसे की जाती और इसका बिज़नेस कैसे किया जाता है , इन्ही सब बातों में चर्चा करने वाले है ताकि आप भी इस बिज़नेस की करकर लाखो में कमा सकते गई।

WhatsApp Group Join Now

कैसे करें मशरुम की खेती का बिज़नेस?

इस मशरुम की खेती को आप बहुत ही कम जगह में भी आसानी से कर सकते है। आप प्रति वर्ग मीटर में 10 किलो तक मशरूम की खेती करके 10 गुना तक का मुनाफा कमा सकते हैं, क्यों है ना यह एक बेहतरीन बिजनेस। सबसे पहले आपको बता दे मशरूम की खेती को करने के लिए बंद जगह की आवश्यकता होती है.

WhatsApp Group Join Now

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

इसके अलावा भी कई तरह के सामानो की आवश्यकता पड़ती है, जिनके अंदर मशरूम को तैयार किया जाता है. जैसे मशरुम के बीजों के उगाने के लिए सबसे पहले कंपोस्ट खाद का निर्माण करना होता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के अनाजों के भूसे की जरूरत पड़ती है। यही सबसे के कम्पोस्ट को तैयार किया जाता है ओर फिर उसमें मशरूम के बीज उगाए जाते हैं।

mashroom farming business idea hindi full details

इसके बाद हमेशा इस बात का ध्यान रखा जाता है तो इस बंद कमरे या फिर जगह का तापमान हमेशा (15 से 22 डिग्री) बनाए रखना होगा। फिर कुछ दिनों बाद उस पर दुबारा कम्पोस्ट डाला जाता है और 45 से 50 दिनों के भीतर तैयार हो जाएगा, और अब आप मशरूम को बेच सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now

कुल लागत और मुनाफा:

सबसे पहली बात तो आप इसे 2000 हज़ार से भी शुरू कर सकते है पर मोटी कमाई करने के लिए इस बिज़नेस को कम से कम 1 लाख रुपये से शुरू करना चाहिए। साथ हो आपको बता से की बेहतर गुणवत्ता वाले मशरूम मार्किट 250 से 400 रुपये प्रति किलो मिलते है। इसके साथ ही आप मार्किट में बेचकर अच्छी रकम कमा सकते है। अगर अपने शुरुआत में ही एक लाख रुपये लगा दिए है तो आप इस बेचार महीने का 50 से 60 हज़ार आसानी से कमा सकते है।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment