सदियों से भारतीय टू व्हीलर सेक्टर में अपना दबदबा जमाया हुए कंपनी बजाज। कंपनी ने हाल ही में लांच किया था अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम था चेतक। ग्राहकों द्वारा ऐसा बताया जा रहा है कि चेतक की बैटरी कम हो जाने पर इसकी रेंज बहुत ज्यादा गिर जाती है तो आइए आपको बताते हैं कि यह रेंज क्यों गिरती है और इस रेंज को कम होने से कैसे रोका जा सकता है।
तो आपको बता दें कि बजाज चेतक फुल चार्ज होने के बाद 104 किलोमीटर की रेंज दिखाती है जो की बहुत ही बेहतरीन बात है। जैसे-जैसे स्कूटर को चलाया जाएगा जब स्कूटर 96% बैटरी पर आता है तो इसकी रेंज घटकर 100 किलोमीटर हो जाती है अभी भी एक अच्छा रेंज दिखा रहा होता है धीरे-धीरे सफर को आगे बढ़ाते हुए जब बैटरी घटकर 80% पर आती है तो इसका रेंज 86 किलोमीटर दिखाता है अभी तक इसका रेंज काफी सही रहा है।
बैटरी की प्रतिशत घट घट के 50% होने पर स्कूटर 52.08 किलोमीटर का रेंज दिखा रहा है जो कि अभी भी काफी अच्छी है परंतु धीरे-धीरे जब बैटरी की प्रतिशत 26% होती है तो उसका रेंज 20 किलोमीटर दिखाता है। तो आपको बता दें की इसमें लगा हुआ है लिथियम आयन बैटरी जो बैटरी 30% चार्ज के नीचे अच्छा पावर प्रदान नहीं करता इसी के कारण स्कूटर की रेंज अचानक से कम हो जाती है।
सभी ग्रह को को यही परेशानी का सामना करना पड़ा है तो आइए बताते हैं इसका एक सरल उपाय। रेंज की कमी को रोकने के लिए आपको हमेशा अपने बैटरी को 30% से अधिक चार्ज रखना होगा बैटरी को कभी 30% से नीचे नहीं आने दे। आप इसको रोज चार्ज करे ओर रेंज की गिरावट से छुटकारा पाएं ।