ईवी इंडस्ट्री में अपना कब्जा कायम रखने के लिए कम्पनी के तरफ से तरह तरह के सब्सिडी, इंसेंटिव दिए जा रहे है। साल 2023 शुरू होते ही कंपनी के तरफ से एक से बढ़कर एक ऑफर दिए जा रहे है। ऐसे में Tesla कम्पनी के तरफ से भी इस न्यू ईयर में कस्टमर्स के लिए एक्सक्लूसिव इंसेंटिव ऑफर लेकर आई है।
क्या है पूरा ऑफर
Tesla की वेबसाइट के अनुसार, मॉडल 3 सेडान और मॉडल Y खरीदने पर कम्पनी के तरफ से 10,000 युआन (1,450 डॉलर) यानी लगभग 1.20 लाख रुपये का ऑफर दे रही है।
इससे पहले भी कंपनी के तरफ से दिसंबर की शुरुआत में 6,000-युआन की सब्सिडी भी दे रही है। इंसेंटिव यह सब्सिडी देने का मकसद चीन में बिक्री बढ़ाना है।
ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक टेस्ला कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने या ग्राहक को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लाती रहती है। दिसंबर से पहले नवंबर में भी टेस्ला कंपनी के माध्यम से बीमा खरीदने के लिए अन्य 4,000-युआन सब्सिडी पहली बार दिया जा रहा था।
टेस्ला के शेयरों में 37% की गिरावट
इसके अलावा कम बिक्री, मांग को लेकल सुस्ती के वजह में दिसंबर महीने में इस कम्पनी के शेयर में भी काफी गिरावट देखने को मिली थी। लगभग टेस्ला के शेयरों में 37% की गिरावट अब तक का सबसे निचली गिरावट दर्ज किया गया है। गिरते शेयर को देख इन्वेस्टर भी काफी नाराज दिखे थे।
फिर भी कंपनी का दावा है की इस साल जनवरी महीने में रिकॉर्ड तिमाही डिलीवरी की उम्मीद है। क्या टेस्ला अपनी पकड़ इस ईवी इंडस्ट्री में कायम रख पाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताने वाले है।