स्वदेशी ई-मोबिलिटी ब्रैंड Nexzu Mobility लंबी रेंज वाली ई-साइकिल Nexzu Bazinga को लॉन्च किया है जिसकी कीमत मात्र 49,445 रुपये रखी गई है।
पेट्रोल डीजल की बढ़ती महँगाई और ईवी की तरफ लोगो की बढ़ती दिलचस्पी देख हर वाहन निर्माता कंपनी अपने को अपग्रेड कर ईवी वाहन बनाने में लगी हुई है और एडवांस फ़ीचर्स की साथ लांच कर रही है। ऐसे में साईकल निर्माता कंपनी भी अपग्रेड कर तरह तरह के ई-साइकिल लांच कर रही है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी टक्कर दे रही है।
आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही एक स्वदेशी ई-मोबिलिटी ब्रैंड Nexzu Mobility के बारे में बात करने वाले है। जिसने हाल में ही एक ई-साइकिल लांच करने वाली है जिसकी फ़ीचर्स और खासियत देख सब हैरान हैं। जानते है इनके फ़ीचर्स और कीमत..
हाल में ही स्वदेशी ई-मोबिलिटी ब्रैंड Nexzu Mobility लंबी रेंज वाली ई-साइकिल Nexzu Bazinga को लॉन्च किया है।
सबसे पहले आपको बता दु की इसमे lithium ion की बैटरी के साथ आने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने बजिंगा ई-साइकिल को एक यूनिसेक्स ई-साइकिल के रूप में पेश विकसित किया है जो एक डिटैचबल लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इसमे आपको अलग से 15 किलोग्राम लोड कैरिंग कपैसिटी दी गई है। कंपनी के अनुसार, बैजिंगा ई-साइकिलों इस तरह डिजाइन किया गया है कि चालक आसानी से चढ़ और उतर सकें।
इस ई-साइकिल पर कंपनी का कहना है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक का सफर आसानी से पूरा कर सकता है। लेकिन कंपनी इस नेक्सज़ू मोबिलिटी ई-साइकिल को आधिकारिक तौर पर फरवरी 2022 में प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी।
कैसे करे प्री-बुकिंग??
इस कंपनी का कहना है कि आप ई-साइकिल नेक्सज़ू मोबिलिटी ई-कॉमर्स वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं जिसे आप बुक कर सकते गई। साथ ही प्री-बुकिंग के लिए डिलीवरी फरवरी 2022 के बाद शुरू होगी। सबसे खास बात यह कि नेक्सज़ू मोबिलिटी ग्राहकों को जेस्ट मनी के जरिए ईएमआई ऑप्शन और आसान पेमेंट ऑप्शन ऑफर कर रही है ताकि लोगो को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
ऑनलाइन स्टोर और 100 से ज्यादा डीलर
कंपनी का कहना है कि इनके पास 100 से भी अधिक डीलर टचपॉइंट हैं, इसके साथ साथ अपना ऑनलाइन स्टोर भी है। नेक्सज़ू मोबिलिटी किफायती ई-स्कूटर और ई-साइकिल समेत कई प्रोडक्ट की पेशकश करती है। इसकी ई-साइकिल रेंज में रोमपस, रोमपस+, रोडलार्क और रोडलार्क कार्गो शामिल हैं।
अगर हम इस ई साईकल की कीमत की बात करे तो Bazinga ई-साइकिल की कीमत 49,445 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके एक अन्य वेरिएंट Bazinga Cargo की कीमत 51,525 रुपये है।