नितिन गडकरी हाल ही में न्यू घोषणा करने वाले हैं। बस बस में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब से नहीं लगेगा बस टिकट का पैसा ग्राहकों को ही बल्ले बल्ले। आपको अब बस के किराया के स्थान पर कार्ड दिखाना होगा और पैसा सीधा आपके खाते से ही कट जाएगा। इस फैसले के बाद लोगों के बीच हड़कंप सा मच गया है।
आपको बता दें की नितिन गडकरी नई बस सर्विस शुरू करने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। एक सभा आयोजन के दौरान बताया कि बसों में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। उनके लिए नया एलान हुआ है।
आपको बस में सफर करते वक्त यात्रियों को टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें अपने पास एक कार्ड रखना होगा जो निगम द्वारा जारी किया जायेगा। ऐसा करने से बस के किराए में हो रही चोरी से बचाव होगा।
ऐसा अक्सर देखा गया है की पब्लिक ट्रांसपोर्ट में टिकट और डीजल की चोरी बहुत ज्यादा होती है और इन्ही को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। जरुर पढ़ें: मात्र 80 हज़ार रुपया देकर घर लाएं TVS Sport बाइक, शानदार लुक के साथ बेहतर माइलेज
आपको यात्रा खत्म करने के बाद बस से उतरते हुए ड्राइवर के पास लगे स्कैनर मशीन पर यात्री कार्ड को पंच करना पड़ेगा और आपके खाते से सीधा पैसा कट जाएगा। जरुर पढ़ें: मात्र 10 रुपये के खर्च में चलायें 100KM, बेजोड़ look और दमदार स्टाइल में है पेश
जरुर पढ़ें:
- फटाक से 2 घंटे में हो जाती है चार्ज! चलती है 100 km
- 210 km रेंज के साथ मार्केट में आया हीरो इलेक्ट्रिक NYX E5, मचा डाला तहलका