RBI: कुल 21 दिन बैंक बंद, अक्टूबर की छुट्टियों की लिस्ट की जारी, यहाँ देखें

अगर आप है अक्टूबर महीने में बैंक तुम्हें कुछ काम करवाना चाहता है या करने को है तो यह खबर आपके लिए ही। हो सके तो आप भी इन कामों को जल्द से जल्द निपटा ले या फिर इस महीने के बाद करने की कोशिश करें क्योंकि RBI ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि अक्टूबर महीने में निजी व सरकारी बैंक 21 तक बंद रहेंगे.

अक्टूबर महीने में हिंदुओं के त्योहार व पर्व है ऐसे में इस पूरे महीने कोई ना कोई फल आते जाते ही रहेंगे इसलिए आरबीआई ने एक नया नोटिस जारी किया गया है जिसके तहत यह बताया गया है की पूरे महीने मैं लगभग एक ही दिनों की छुट्टी हो गई। जिसमें सभी सरकारी व निजी बैंक बंद है। पूरे महीने के लिस्ट जिसमें सारे निजी व सरकारी बैंक बंद रहेंगे।

october-bank-holidays-list total-of-21-days bank closed

RBI ने तीन कैटेगरी बांटी छुट्टियां

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. (Bank Holidays In October 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं.

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं अक्टूबर के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

अक्टूबर में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी (Bank Holidays in October)

  • 1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में)
  • 2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में)
  • 3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा)  (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में अवकाश रहेगा)
  • 4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी,  कोलकाता,  चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
  • 5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)
  • 6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
  • 7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
  • 8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
  • 9 अक्टूबर – रविवार
  • 13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)
  • 14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
  • 16 अक्टूबर – रविवार
  • 18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
  • 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
  • 23 अक्टूबर – रविवार
  • 24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
  • 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
  • 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा
  • 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
  • 30 अक्टूबर – रविवार
  • 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment