जानें ओला की सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X के तीनों वेरिएंट की कीमत और डिलिवरी डिटेल्स

ईवी सेक्टर की बादशाह कहे जाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक आजकल अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X को लेकर काफी चर्चा में है। यह कंपनी का अब तक का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जिसे कंपनी ने इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2023 को आम लोगों के लिए लांच किया है।

इस कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमें अलग-अलग बैटरी और अलग-अलग कीमत के साथ लांच किया है। Ola S1X को कम्पनी ने तीन वैरिएंट S1 X 2kWh वेरिएंट, S1 X 3kWh वेरिएंट और S1 X+ वैरिएंट में लॉन्च किया है जिसे और भी शानदार और डिमांडिंग बनता है।

Ola S1X Electric Scooter

Ola S1X Electric Scooter

इससे पहले कंपनी ने ओला S1 Air नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था लेकिन इसके बाद सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X को लांच किया है। ओला ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ICE killer का नाम दिया है और इसके 3 वेरिएंट पेश किए हैं।

सबसे खास बात यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग आप 999 रुपए में कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिल्कुल आपके बजट में फिट और हिट होने वाला है।

कीमत है आपके बजट के अनुसार

ओला इलेक्ट्रिक के S1 X 2kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रुपये और S1 X 3kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है। वहीं, S1 X+ को आप महज 1,09,999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है।

S1 X+ और S1 X 3kWh मॉडल में 3 किलोवॉट की बैटरी और 6kW का मोटर लगा है, जो कि सिंगल चार्ज पर 151 km (कंपनी का दावा) की रेंज देता है। इन दोनों मॉडल की स्पीड 90 kmph की है। वहीं, S1 X 2kWh वेरिएंट में 2 किलोवॉट की बैटरी और 6kW का मोटर लगा है और इसकी रेंज 91 km तक और टॉप स्पीड 85 kmph की है। 

कब से होगी डिलीवरी स्टार्ट

अगर डिलीवरी की बात करे तो Ola S1X+ की डिलिवरी आगामी सितंबर में शुरू होगी। वहीं, एस1 एक्स 3 किलोवॉट और एस1 एक्स 3 किलोवॉट वेरिएंट्स की डिलिवरी दिसंबर में शुरू होगी।

Introducing [Sharwan Kumar] embarks on a literary journey that transcends boundaries and offers readers a unique and immersive reading experience. Sharwan Kumar has got over 5+ years of experience with Technology,Automobile government Scheme news. Email: [email protected]

Leave a Comment