अब देना होगा 200% जुर्माना! जल्दी से जमा करें पुरानी गाड़ियों का टैक्स

पुराने वाहन मालिकों को अब सावधान हो जाने की जरूरत है। आपके पास पुरानी गाड़ियां है और अभी तक आपने अपनी पुरानी गाड़ियों का टैक्स नहीं भरा है तो सरकार आपको छोड़ने वाली बिल्कुल नहीं है। विभाग के नए अपडेट के अनुसार अब आपको पुरानी गाड़ियों पर ना भरे जाने वाले टैक्स के बदले 200 परसेंट में जुर्माना वसूला जाएगा। आइए जानते हैं पूरे मामले को विस्तार से..

जानें नए स्क्रैप पॉलिसी के बारे में

जब से पूरे देश में नए स्क्रैप नीति को लागू किया गया है सरकार पुरानी गाड़ियों को लेकर एक्शन में आ गई हैं। गाड़ियां प्राइवेट हो या पब्लिक हर एक के ऊपर जांच पड़ताल की जा रही है। अगर आप भी पुरानी गाड़ियों के मालिक हैं और टैक्स संबंधी जानकारियां आपके पास नहीं है तो फिर आपके ऊपर डायरेक्टली कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

old vehicles owners tax awareness

अब देना होगा दोगुना टैक्स वसूली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यदि हम बात बिहार की करें तो ऐसे लगभग चार लाख से अधिक गाड़ियां है जिनकी वैलिडिटी बिल्कुल खत्म हो चुकी है लेकिन आज भी वह सड़कों पर दौड़ रही है। इन सभी प्राइवेट और पब्लिक वाहन मालिकों को डायरेक्टली केस किया जा सकता है।

अब आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि यदि आपने अभी पुराने गाड़ियों के टैक्सेस को नहीं भरा है तब आपसे अब परिवहन विभाग 200% का वसूली करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार यदि वसूली की जाती है तो 9000 करोड़ रुपए वसूले जाएंगे।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment