क्या नयें E-स्कूटर में रिमूवेबल बैट्री जोड़ी जायेगी, जाने डिटेल्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर दो तरह की बैटरी आ देखने को मिलती हैं एक बैटरी स्वाइपिंग और एक फिक्स बैट्री। लेकिन भारत में अधिकतर कंपनियां फिक्स बैटरी ही बना रही है आइए आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण। और आपको यह भी बताएंगे कि किस बैटरी का उपयोग आपके लिए लाभदायक होगा।

जैसा कि देखा जा सकता है हमारी जो फिक्स बैटरी होती है वह स्कूटर के बेस पर लगाया जाता है जो स्कूटर को बैलेंस करने में और भी मदद करता है लेकिन हमारा जो रिमूवेबल बैटरी है उसको बूट स्पेस के पास लगाया जाता है जिससे बूट स्पेस कम हो जाता है नहीं तो बूट स्पेस को हटाना पड़ता है।

बात करें कीमत की तो फिक्स बैटरी की कीमत कम होती है और रिमूवेबल बैटरी की कीमत अधिक होती है जैसे फिक्स बैटरी की कीमत अगर ₹50000 है तो रिमूवल बैटरी की कीमत ₹70000 तक हो सकती है जोक एक बहुत ही अधिक का अंतर है।इसलिए कंपनियां ज्यादातर फिक्स बैटरी को ही बढ़ावा देती है।

फिक्स बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको दिए गए कुछ निर्धारित समय के लिए बैटरी को चार्ज करना पड़ता है परंतु बैटरी स्वाइपिंग वाली बैटरी को आप आसानी से चार्जिंग स्टेशन पर इस बैटरी को रखें और चार्ज बैटरी को लेकर अपने समय को आसानी से बचा सकते हैं। भारत में अभी ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन ना होने के कारण लोगों को रिमूवल बैटरी वाली स्कूटर को चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है भारत सरकार का दावा है कि 2024 तक भारत में अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशन लगवाए जाएंगे जहां आम जनता अपने बैटरी को आसानी से चार्ज कर सकती है।

फिक्स बैटरी का साइज छोटा होता है और रिमूवल बैटरी का साइज ज्यादा बड़ा होने के कारण यह वजन में भी भारी होती है और आपको इसे इस्तेमाल करने में भी थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है तो कुल मिलाकर फिक्स बैटरी हैं आपके लिए लाभदायक साबित होगी।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment