Sahara Form Reject: दोबारा भरना होगा फॉर्म, रिजेक्ट लिस्ट जारी, कब आयेगा पैसा रिफंड

Sahara Form Reject: सहारा परिवार का पैसा फंसा हुआ वापस यदि आपको नहीं मिला है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सहारा ने रिजेक्ट स्टेट्स लिस्ट जारी किया है जिसे चेक करने के बाद आप दोबारा से फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं। सहारा पैसा रिफंड पाने वाले सभी निवेशकों के लिए एक नई अपडेट सहारा रिफंड पोर्टल पर जारी किया गया है। आखिर सहारा की तरफ से यह नई अपडेट क्या है इस पोस्ट में हम पूरी डिटेल के साथ जानते हैं…

जिन भी लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने पैसे को रिफंड पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। उनमें से कुछ लोगों का पैसा वापस मिला है और अधिकांश लोगों का फॉर्म रिजेक्ट हो चुका है। ऐसे में आप सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हो और यदि आपका भी फॉर्म रिजेक्ट हो चुका है तो उसे दोबारा से अप्लाई करने का ऑप्शन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है।

Sahara Form Reject
Sahara Form Reject

Sahara Refund Form Reject

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर रिफंड स्टेटस लिंक जारी किया गया है और नए लिंक को भी एक्टिवेट किया गया है। ऐसी स्थिति में आपको फिर से फॉर्म को सबमिट करना होगा जिसके बाद ही निवेशकों की पैसे वापस उनके बैंक खाता तक मिल पाएंगे। सहारा फॉर्म रिजेक्ट की जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऊपर भी भेजा गया होगा।

Sahara Refund Status Live

आप सहारा रिफंड फॉर्म के स्टेटस को लाइव चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर विजिट करना होगा। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के लास्ट चार डिजिट के साथ यहां पर लॉगिन करना होगा। लोगिन करने के साथ ही आपको आपके फॉर्म का स्टेटस शो कर देगा। स्थिति में आप चेक कर सकते हैं कि आपका पेमेंट अप्रूव हुआ है या फिर आपको रिजेक्ट किया गया है। यदि रिजेक्ट किया गया है तो दोबारा से आपको फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

Post TitleSahara Form Reject
द्वारा लॉन्च किया गयागृह मंत्री, अमित शाह
प्रथम क़िस्त भुगतान10,000 रुपए
भुगतान समय सीमा45 दिन
धनवापसीसीआरसीएस सहारा रिफंड
Sahara Refund Portalhttps://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home
केटेगरीNews

How to Apply Reject Sahara Form

सहारा द्वारा रिजेक्ट किया गया फॉर्म को दोबारा से अप्लाई कैसे करना है लिए हम लोग जानते हैं। सहारा ने अपने पोर्टल पर ही मेनू क्षेत्र में एक और टैब को ऐड किया है। यह सेक्शन सहारा Resubmission का है। इस लिंक के जरिए आप सहारा के लिए दोबारा से रिफंड फॉर्म अप्लाई कर सकते। फॉर्म को दोबारा रिफंड अप्लाई करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए उसके बाद जिस भी कारण से फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है उसे आपको कंप्लीट करना होगा और दोबारा से फाइनल सबमिट करना होगा।

कब तक मिलेगा सहारा का पैसा रिफंड

अभी के समय में बहुत ही कम लोगों को सहारा ने पैसा रिफंड किया है। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना ही एकमात्र उपाय है आपके सहारा पैसा रिफंड पाने का। सहारा निवेशकों पैसे ना मिल पाने के कारण काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में सरकार का भी फर्ज बनता है कि लोगों की प्रॉब्लम्स को समझें और जल्द से जल्द उनकी समस्या का निवारण करें।

HomeClick Here

पिछले 2 साल से यह फ्रीलांस कंटेंट लिखने का काम करते हैं. Vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखते हैं और इनका मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।

1 thought on “Sahara Form Reject: दोबारा भरना होगा फॉर्म, रिजेक्ट लिस्ट जारी, कब आयेगा पैसा रिफंड”

Leave a Comment