केंद्रीय सरकार द्वारा सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों के पैसे धीरे-धीरे वापस की जा रही। ऐसे में गवर्नमेंट की तरफ से सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल के जरिए शहर निवेशक अपने जमा पैसे के राशि को रिफंड क्लेम कर सकते हैं। हालांकि प्रथम किस्त के तौर पर आपके कुल राशि का केवल ₹10000 है वापस मिलेगा बाकी के बच्चे पैसे आपको अगले किस्त में चुकाई जाएगी। प्रथम पेज के दौरान ₹5000 करोड़ का डिस्ट्रीब्यूशन करना है।
निवेशकों के पैसे पर हैं सहारा
लाखों निवेशको ने अपना रिफंड क्लेम सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर किया था। 30 से 45 दिनों के भीतर उनके पैसे रिफंड आने के लिए कहा गया था। लेकिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाया 45 दिन से ऊपर होने जा रहे हैं लेकिन किसी का भी कोई पैसा वापस नहीं मिल रहा है। बहुत से ऐसे निवेशक भी हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उनके समय सीमा भी पूरी हो चुकी है लेकिन रिफंड स्टेटस पेंडिंग बता रहा है।
Deficinecy Communicated सबका पेंडिंग स्टेटस
लोगों में सहारा रिफंड आवेदन को लेकर अलग-अलग प्रकार की कन्फ्यूजन पाई जा रही है। रिफंड क्लेम करने वाले कुछ लोगों के फॉर्म को रिसेट किया गया है और बाकियों को Deficinecy Communicated का एरर मैसेज दिखाया जा रहा है। आपके द्वारा भारी के आवेदन फार्म में कुछ कमी या फिर त्रुटी रह गई है जिसके कारण वर्ष आपका सत्यापन नहीं किया जा रहा है और आपके पैसे को भी ट्रांसफर आपके बैंक खाते में नहीं किया जा रहा है।
ऐसे में यदि आपका भी आवेदन रिजेक्ट हुआ है या फिर पेंडिंग स्टेटस में बता रहा है तो आपको अपने रिफंड स्टेटस की चेक करने की आवश्यकता। उसके बाद से आप अपने आवेदन फार्म में सुधार करते हुए वेरिफिकेशन के लिए दोबारा प्रक्रिया करेंगे।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
आवेदन फॉर्म में करें सुधार
अगर आप भी सहारा इंडिया के निवेशक हैं तो जल्दी से अपने आवेदन फार्म में सुधार कर ले वरना आपका सहारा रिफंड पैसा वापस नहीं मिलेगा। यह सुनिश्चित कर ले कि आपके द्वारा शहीद दस्तावेज अपलोड किया गया है और साथ ही आपके बैंक खाते में डीबीटी इनेबल हो रखा हो। यदि आपने अपने बैंक खाते के साथ आधार संख्या को लिंक नहीं करवाया है। तो इस प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा करवा लीजिए वरना आपका पेमेंट रिफंड स्टेटस पेंडिंग रहेगा और आपका पैसा बीच में ही फंसा रह जाएगा।
सहारा रिफंड फॉर्म दुबारा कैसे भरें
- सहारा रिफंड फॉर्म को दोबारा री अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आपका सहारा रिफंड पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद मेनू क्षेत्र से आप जमा करता लोगों वाले आइकन पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको आधार के लास्ट चार डिजिट और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने को बोला जाएगा।
- ओटीपी सहित वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप रिफंड पोर्टल में लॉगिन कर जाएगा। यदि आपके फॉर्म में कोई गड़बड़ी चल रही होगी तो यहां पर उसका कारण दर्शाया गया होगा।
- दोबारा से आप इन सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों के एक बार सुनिश्चित कर ले इसके साथ ही अपने फार्म में सुधार करते हुए फाइनल सबमिट कर डालिए।
Home | Click Here |