Sahara Money Refund Payment: 21 राज्यों में पेमेंट जारी करने का आदेश, मंत्रालय से मिली मंजूरी

Sahara India News: यदि आप भी सहारा इंडिया में फंसे पैसे का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि सहारा जल्द ही आप सभी के पैसे आपके बैंक खाते तक वापस करने जा रही है। आइए इस पोस्ट में डिटेल के साथ जानते हैं कि आखिर सहारा लोगों के पैसे को कब तक वापस करेगी और उसके लिए हमें क्या करना होगा।

जिन भी निवेशकों ने सहारा में अपनी कमाई गई रुपए को लगाया था उनका पैसा अभी तक फंसा हुआ है। हालांकि गृह मंत्री के चीफ अमित शाह जीत की तरफ से यह बयान आया है कि निवेशकों को पूरा ब्याज समेत उनका पैसा वापस लौटाया जाएगा। पैसे लौटाने की पूरी प्रोसेस में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।

Sahara Money Refund Payment 1

पैसे रिफंड के मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को भी एक्शन लेना होगा ताकी सहारा के ऊपर दबाव बन सके। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सहारा ने पैसे रिफंड को लेकर नया रोडमैप तैयार कर लिया है।

बिहार मध्य प्रदेश झारखंड उड़ीसा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान पंजाब जैसे इलाकों में सहारा सर्वप्रथम पेमेंट करेंगे। इतना ही नहीं सहारा इंडिया की सहकारी समिति ने भी निवेश किए गए पैसे को लोगों तक लौटाने का आदेश जारी कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो सहकारी समितियों में भी निवेशकों का ₹10 करोड़ फंसा हुआ है। 

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment