Sahara India Payment: बिहार में इस दिन से बंटेगा सहारा इंडिया का पैसा! देखें लिस्ट हुआ जारी

Sahara India Payment Refund Bihar: सहारा इंडिया के पैसे के भुगतान को लेकर नई गाइडलाइन और नई रोडमैप को जारी कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट और सेबी के नए फैसले के बाद सहारा इंडिया को प्रथम फेज में 5000 करोड़ रुपए निवेशकों को वापस लौट आने हैं। अब ऐसे में कई सारे सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर किन लोगों को सहारा से रिफंड मिलेगा, कैसे मिलेगा और उसके लिए क्या प्रोसेस होगा।

सहारा का पैसा कब बंटेगा

यदि आप ही सहारा इन्वेस्टर हो और आपके पैसे भी सहारा इंडिया में डूबे हुए हैं तो यह खबर आपको जान लेना बेहद जरूरी है। इस पोस्ट में हम जानेंगे सहारा इंडिया द्वारा जारी किया गया लिस्ट के बारे में जिसमें बताया गया है कि किन राज्यों में सबसे पहले भुगतान किया जाएगा और इसके लिए क्या रोडमैप और गाइड लाइन जारी किया गया है।

Sahara India Payment Refund Bihar

पैसा रिफंड हेतु लिस्ट जारी:

यहाँ चेक करें

भुगतान को लेकर चक्काजाम

सहारा इंडिया के पैसे भुगतान को लेकर जगह जगह पर राज्यों में धरना प्रदर्शन और लोगों के बीच आक्रोश दिख रहा है। यह मामले ज्यादातर बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा पैसा इन्हीं राज्यों के लोगों ने सहारा में निवेश कर रखा था। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर बिहार के लोगों को सहारा में डूबा हुआ पैसा कब वापस मिलेगा।

बिहार में कब मिलेगा सहारा से रिफंड

सहारा अपने पैसे के रिफंड को लेकर कभी भी यह क्लियर इटी नहीं देती है कि लोगों का पैसा कब तक लौट आया जाएगा और उसके लिए पूर्ण प्रोसेस क्या होगा। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से कई सारे मामले सामने आए हैं और दोनों ने ही मिलकर सहारा के ऊपर दबाव बनाना स्टार्ट कर दिया है। ऐसे में बिहार में जल्द ही सहारा इंडिया का पैसा लौटना तय है।

बिहार में राजनीतिक सनसनी भी सहारा के पैसे को लेकर काफी तेज है। जैसे ही सहारा के पैसों का लोगों के बीच भुगतान होता है सरकार के प्रति लोगों के दिल में एक अलग से भावना बन जाएगी। और जीत भी उसी पार्टी की होगी जिसके सत्ता में सहारा इंडिया ने पैसे को रिफंड किया है। इसलिए राजनीतिक पार्टियां कभी भी खुलकर सामने नहीं आ रही है।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment