सहारा इंडिया रिफंड क्लेम करने वाले सभी लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। जिन भी लोगों ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर अपना पैसा रिफंड हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था अब उनके पैसे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं हाल ही में अंडर प्रोसेसिंग निवेशकों की पहले चरण की 10000 रुपए ट्रांसफर वाली बात पर अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी और एक नया अपडेट दिया। आखिर क्या है वह अपडेट, चलिए इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानते हैं…
Sahara India refund portal update
आपको बताते चलेंगे सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर लोगों ने आवेदन तो कर दिया लेकिन अभी तक उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है। ऐसे में लोग रिफंड हेतु काफी ज्यादा आकर्षित हो चुके हैं। लोगों के रिफंड क्लेम करने के बाद 45 दोनों का बोला गया था लेकिन अभी तक उनका एक भी पैसा वापस नहीं आया है यहां तक कि उनके द्वारा अप्लाई किया गया फार्म का स्टेटस भी अंडर प्रोसेसिंग या फिर रिजेक्ट ही बता रहा है। ऐसे में लोगों को पैसा कब मिलेगा इसे लेकर बहुत बड़ा चिंता का विषय बन चुका है।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
Sahara Refund न्यू अपडेट! सबको आ रहा ये Message, जानें कमी का कारण
अमित शाह जी ने किया ये बदलाव
हाल ही में अमित शाह जी ने कुछ बदलाव के साथ सहारे इन्वेस्टर्स को तोहफा दिया है और अपना बयान भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी करते हुए बताया है। इस कांफ्रेंस के दौरान लाइव आते हुए उन्होंने बताया कि अब लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे करके सभी अंडर प्रोसेसिंग निवेशकों की पहले चरण ₹10000 ट्रांसफर की जा रही है। ऐसे में हो सकता है आपके पैसे बैंक खाता तक आने में थोड़ा देरी का सामना करना पड़ सकता है।
Jio Recharge Plan: 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल के साथ 1 साल रिचार्ज की छुट्टी
कब तो होंगे पैसे ट्रांसफर
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को बिल्कुल भी पैनिक नहीं होना है क्योंकि सहारा इंडिया में आपने जितने भी पैसे क्लेम किए थे सभी आपको रिफंड होंगे प्रथम चरण के दौरान सिर्फ ₹10000 ही ट्रांसफर किया जाएगा। आपके पास की कलम किए गए पैसे दूसरे और तीसरे रिफंड किस्त में जारी किया जाएगा।
Home | Click Here |
हमारे आवेदन में स्टेटस में कार्यरत दिख रहा है इसका क्या मतलब है मुझे समझ में नहीं आ रहा ए
Kisi ek ka bhi nahi aata hai bakvaas lagta hai
Right bro sabke sab lutere hai.
Total lutpat macha rakhi he pahle Sahara ne pese gol kiye fir ab sarkar uske nam per kbhi nhi aage badne denge ye bhukmare log