सहारा इंडिया इन दिनों अपने पैसे रिफंड मामले को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपने इन्वेस्टर्स को पैसे लौटाने की सहारा प्लानिंग में लगा है। इसके लिया नए रोडमप भी रेडी किया गया है। हालांकि पैसे रिफंड की एक्जैक्ट डेट को लेकर अभी तक कोई खुलशा नहीं हुआ है। बीते दिन सुब्रत राय ने लाइव आकर पैसा रिफंड के बारे में एक बड़ी बात कह डाली है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये मामला और पैसे रिफंड में देरी को लेकर सहारा मालिक सुब्रत राय का क्या बयान है।
लाइव आकर क्या कहा सुब्रत राय ने
सुब्रत राय ने हाल ही में लाइव आया था और इस लाइव के दौरान बहुत बड़ी बात कर डाली है। पैसे रिफंड को लेकर सुब्रत राय ने बताया कि सहारा जल्द ही आपके बैंक खाते तक आपके पैसे को पहुंचाने जा रही है। लाइव कॉन्फ्रेंस के दौरान सुब्रत राय के साथ कई और भी बोर्ड मीटिंग वाले लोग जुड़े हुए थे। इस मीटिंग का चर्चा का विषय था सहारा पैसा रिफंड।
Live लिस्ट किया गया शेयर यहाँ देखें
निवेशकों का पैसा जल्द होगा रिफंड
जिन भी लोगों का पैसा सहारा इंडिया बैंक में फंसा हुआ है उन सारे इन्वेस्टर्स को सहारा अब पेमेंट करने जा रहे हैं। रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि बस आपको अब कुछ ही हफ्ते का इंतजार और करना होगा। हफ्ते 2 हफ्ते में निवेशकों के पैसे उनके बैंक खाते तक पहुंचा दिया जाएंगे। लेकिन इन लोगों का पैसा कैसे मिलेगा और कब तक मिलेगा इसके बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं आई है।
इन्वेस्टर्स का भुगतान होगा
सुब्रत राय द्वारा पैसे रिफंड को लेकर ब्याज समेत वापस करने का बात कही गई है। अब निवेशकों को परेशानी से दूर हो जाना है। क्योंकि उनके पैसे को जल्द ही सेबी खाते से निकालकर इन्वेस्टर्स बैंक खाते में ट्रांसफर कर देना है। सेंट्रल रजिस्टार के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया को अपनाकर इन्वेस्टर्स का भुगतान पूर्ण कर दिया जाएगा।
Gold Price Today | यहाँ क्लिक करें |
School College Holiday | यहाँ क्लिक करें |
Pan Card Update | यहाँ क्लिक करें |
LPG Gas Cylinder Rate Today | यहाँ क्लिक करें |