Sahara Refund Portal: सबको आ रहा यह न्यू स्टेटस, जानें इसका मतलब, कब तक मिलेगा पैसा…

Sahara India refund portal को लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। सहारा निवेशकों के लिए सहारा रिफंड पोर्टल न्यू स्टेटस को लेकर एक बड़ी अपडेट है। यदि आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है और आप अपने पैसे को रिफंड पाना चाहते हैं तो इस खबर को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं शहर की तरफ से मिलने वाले लोगों को न्यू स्टेटस के बारे में इसका क्या मतलब होता है और लोगों का पैसा रिफंड कब तक वापस मिलेगा इन सब की डिटेल आपको इस पोस्ट में बताई जाएगी।

सरकार हुई असफल, लोग हुए बेकाबू

लाखो निवेशकों ने अपने सहारा रिफंड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रिफंड पोर्टल पर अप्लाई किया था लेकिन अभी तक लोगों का पैसा बैंक खाता तक नहीं आया है। पोर्टल को लॉन्च होते के साथ ही बताया गया था कि आपका फॉर्म अप्लाई होने के 30 से 45 दिनों के अंदर आपके पैसे वापस करके जाएंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है इसमें सरकार पूरी तरीके से असफल रही है।

sahara refund claim portal new status
sahara refund claim portal new status

इसी में सब लोगों के मन में यह बहुत बड़ा सवाल आकर खड़ा हो रहा है की क्या हमेशा हर रिफंड मिलेगा या फिर एक बार फिर से हम लोगों के साथ सरकार ने छलावा किया है। कोई भी ऑफिशियल जानकारी सहारा रिफंड को लेकर नहीं दी जा रही है नॉर्मल न्यूज़ पोर्टल बस इधर-उधर की बातें घुमा फिरा कर बताते फिर नजर आ रहे हैं।

Post TitleSahara Form Reject
द्वारा लॉन्च किया गयागृह मंत्री, अमित शाह
प्रथम क़िस्त भुगतान10,000 रुपए
भुगतान समय सीमा45 दिन
धनवापसीसीआरसीएस सहारा रिफंड
Sahara Refund Portalhttps://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home
केटेगरीNews

कब तक मिलेगा सहारा रिफंड

सहारा का पैसा लोगों को कब तक वापस मिलेगा इसके बारे में अभी भी कोई ऑफिशल अपडेट नहीं है। जिन भी लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन किया था वह अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। इस आवेदन की स्थिति में लोगों को डिफिशिएंसी कम्युनिकेट का मैसेज काफी ज्यादा आ रहा है। अब लोग एक प्रकार से डर चुके हैं कि क्या उनका पैसा वापस नहीं मिलने वाला है क्या उनके द्वारा सबमिट किया गया फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

सहारा रिफंड न्यू स्टेटस

लोगों को Sahara Deficiency Communicated का मैसेज दिख रहा है। आपको घबराने बिल्कुल भी नहीं है आपका फॉर्म रिजेक्ट नहीं हुआ है। दरअसल आवेदन करने के दौरान आपके फॉर्म में कुछ त्रुटि पाई गई है जिसकी वजह से वेरिफिकेशन प्रक्रिया होने में प्रॉब्लम हो रही है। और यही एक कारण है जिसकी वजह से लोगों को इस तरीके के मैसेज उनके मोबाइल फोन पर दिख रहे हैं।

HomeClick Here

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment