सरकार की तरफ से शहर निवेशकों के लिए एक नया आदेश जारी किया जा रहा है जिसमें बताया जाएगा सहारा रिफंड न्यू पोर्टल के नए अपडेट के बारे में। सहारा रिफंड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद भी लोगों का पैसा अभी तक वापस रिफंड नहीं मिल पाया है जिसे लेकर हर कोई काफी ज्यादा परेशान है। एसएमएस सरकार की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है और नोटिस जारी करते हुए या बताया गया है कि अब हर जिले में सहारा इंडिया के बैंक वापस से खोले जाएंगे ताकि निवेशकों का पैसा उन्हें मिल सके।
सहारा रिफंड न्यू नोटिस हुआ जारी
सहारा इंडिया मनी रिफंड हेतु लोगों ने लाखों की मात्रा में ऑनलाइन आवेदन अमित शाह जी द्वारा जारी किए गए रिफंड पोर्टल के ऊपर किया था। इस दौरान लोगों को बताया गया था कि उनका पैसा 30 से 45 दिनों के भीतर बैंक खाता तक वापस किया जाएगा। हालांकि असर नहीं हो पाया है अभी तक मात्र कुछ ही लोगों को पैसा मिला है बाकी के पैसे वापस लोगों को नहीं मिल रहे हैं। जिनके द्वारा भी फॉर्म अप्लाई किया गया था उनके आवेदन में कुछ त्रुटि करके उन्हें बीच में ही रोक दिया गया है।
सहारा बैंक दुबारा से खुलेंगे
अलग-अलग लोगों के फॉर्म भरने के तरीके में अलग-अलग गड़बड़ी बताई जा रही है। इसके बाद से निवेशकों को पैसा कब मिलेगा इसे लेकर हर तरफ काफी ज्यादा हंगामा मचा हुआ है। हाल ही में कई सारे आर्टिकल्स को जारी किया गया है जिसमें सरकार की तरफ से बताया जा रहा है कि अब हर जिले में सहारा बैंक खोला जाएगा। यह बैंक कुछ ही दिनों के लिए खोला जाएगा और सिर्फ और सिर्फ सहारा रिफंड हेतु ही खोला जाएगा बाद में बैंक की सारी ब्रांच को वापस से जैसे थी पहले की तरफ बंद कर दिया जाएगा।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
जानें क्यों खुलेंगे ब्रांच, क्या है कारण
वापस से सहारा इंडिया ब्रांच बैंक खुलने के संदर्भ में लोगों में एक नई आशा जगी है। की हां उन्हें उनका पैसा वापस मिलेगा इसे लेकर निवेशकों के बीच में एक राहत की सांस भी मिल रही है। हालांकि इसे लेकर ऑफिशियल क्या बयान जारी होगा अभी तक कोई भी अपडेट नहीं मिल पाया है। आर्टिकल में साफ तौर पर बताया गया है कि सहारा रिफंड बैंक इसलिए दोबारा से ओपन की जाएगी ताकि सभी निवेशकों का पैसा उन्हें मिल सके और फॉर्म ऑनलाइन करते वक्त जो भी गड़बड़ी हुई थी उनमें सुधार किया जा सके।
इसके बाद क्या करें
यदि आपको भी सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के बाद कुछ इसी प्रकार का मैसेज आ रहा है तो आपको अब चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। समस्या के समाधान के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। आप रिफंड फॉर्म को दोबारा से एडिट कर उसे अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एडिट ऑप्शन दिया जाएगा लेकिन फिलहाल सहारा रिफंड साइट पर इसके रिगार्डिंग कुछ भी अपडेट नही हैं।
Home | Click Here |
Hello sir mobile number 9811637758 Sahara India per maine bhi Paisa jama kiya tha jismein kuchh Kami batai gai hai iska koi hal hai yah bataiye
Hallo sar Mera bhi paisa FASA h ye Mera Mobil nambar 6260951294