Second Hand Bike With Cheapest Price: मोटरसाइकिल का क्रेज युवाओं वो बीच काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हर युवा की यही सोच होती है की उनके पास एक अच्छी सी बाइक हो लेकिन लेकिन कहीं ना कहीं उनका बजट उन्हें ऐसा करने से रोक देता है। इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ बाइक्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें खरीदने के लिए आपको एक साथ ज्यादा पैसे खर्चे करने की जरूरत नहीं है। इसे आप बचे हुए पॉकेट मनी से भी खरीद सकते हो। यह सेकंड हैंड बाइक मिलेगी और सभी काफी अच्छी कंडीशन में हैं।
Bajaj Discover 150S

या बाइक दिल्ली सर्कल में उपलब्ध है। यह जबरदस्त माइलेज के साथ 144.8 सीसी का इंजन पावर का प्रॉमिस करता है। इस bike dekho.com के ऑफिशियल साइट से मात्र ₹20000 में खरीद सकते हो।
Yamaha Gladiator

दिल्ली सर्किल में उपलब्ध इस बाइक को भी मात्र ₹20000 में खरीदा जा सकता है। यह बाइक 56000 किलोमीटर तक चला हुआ है। इसमें 123.7cc का इंजन दिया गया है और मोटरसाइकिल 67kmpl का माइलेज देता है।
Bajaj Pulsar 180 ABS

2012 मॉडल इस बाइक को खरीदने के लिए ₹25500 को खर्च करने होंगे। दिल्ली सर्कल में उपलब्धिया बाइक 43500 किलोमीटर अब तक चला हुआ है। यह 60 kmpl का माइलेज देता है।
Okaya electric bike ki detail bataye