हर महीने कमाएं 10 लाख रूपये, ये है अब तक का सबसे गजब ब‍िजनेस प्‍लान

अगर आप भी नौकरी के साथ साथ या पार्ट टाइम के तौर पर बिजनेस करने का सोच रहे है आप आपके लिए यह आर्टिकल बेस्ट होने वाली है। इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है मामूली कीमत के साथ शुरू होने वाले बिजनेस के बारे ने जिसे आप पार्ट टाइम यह फुल टाइम के तौर पर कर सकते हो। आज बात करने वाले है मशरूम की खेती के बारे में जिसे आप भी कर सकते है और मोटी कमाई कर सकते है।

मशरूम बिजनेस आइडिया

इस बिजनेस में आपको कुछ ज्यादा करने की भी जरूरत नही होगी। आज मशरूम की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है और इसकी खेती करने वाले लोग बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे है।

कितना होगा खर्च

अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आप इसे मात्र 50 हजार यह 1 लाख रुपए की मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते है। इसके लिए बस आपको एक शेड की जरूरत होगी। इसके बाद गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट बनने तक छोड़ दिया जाता है।

जब कुछ दिन बाद अच्छे तरीके से यह कंपोस्ट बन सकता है तो इसमें मशरूम की बीज बोया जाता है। उसके बाद समय समय पर इसकी देखरेख और दवा छिरकाओ करते रहना चाहिए। बस यह मशरूम 40-50 दिन में मशरूम काटकर आप इसे मार्केट में अच्छे दामों में बेच सके है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप इस मशरूम बिजनेस करते है तो यह आपकी इन्वेस्टमेंट पर डिपेंड करेगी। यानी आप जीतना ज्यादा एरिया में मशरूम की खेती करोगे उतना अधिक मुनाफ आपको देखने को मिलने वाला है। फिल्हाल मार्केट में एक किलो मशरूम की पैदावार पर 150 से 200 रुपये के आस पास होते हैं। वही अगर बड़े होटल या रेस्टोरेंट में अच्‍छी क्‍वाल‍िटी की मशरूम सप्लाई करने पर 500 रुपये प्रति किलो तक का दाम भी मिल सकता है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment