बांस-पाइप में मशरूम से लेकर दूसरी सब्जियां उगाती है महिला, कमा रहीं हैं लाखों में

दोस्तों आजकल पैसा कमाने के लिए लोग तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं। इनमें से कुछ कार्य सफल हो जाते हैं और लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं और कुछ असफल भी हो जाते। कुछ कार्य उनके लग्न और मेहनत के बदौलत इतने सफल हो जाते हैं कि उनका चर्चा चारों तरफ होने लगता है। कभी कभी तो उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो जाता है।

आज के दौड़ में आपको ऐसे ही एक से एक या अजीबोगरीब मामला सामने देखने को मिलता है। आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही एक बिहार की महिला के बारे में बात करने वाले हैं जिसने अपने घर के छत पर बांस और पाइप के सहारे सब्जी उगाकर और बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
Sunita-grows-vegetables-in-bamboo-and-pipes-success-story

हम जिस महिला की बात कर रहे है उनका नाम सुनीता प्रसाद है और यह बिहार की सारण जिले के बरेजा गांव की रहने वाली है। ये महिला ज्यादा पढ़ी लिखी नही है केवल 10वी पास है और अपने हुनर और हौसले से अच्छा खासा कमाई कर रही है। इसने अपने घर के छत पर और आंगन में बास और पाइप में मिट्टी डालकर तरह तरह के सभी, फल, फूल उगा रही है और लोगो से तारीफे बटोर रही है। लोग उनकी काफी ज्यादा सराहना कर रहे है।

सुनीता प्रसाद को बचपन से सब्जी उगाने का शौक रहा है। बर्तन टूटने पर वह उसमें मिट्टी डालकर कुछ नई सब्जी उगा देती । फिर उन्हें साइकिल पर पाइप नजर आई. वह उसे खरीद कर छत पर बिछा दीं और फिर उसमें मिट्टी जमाकर घास उगा दीं। 

सुनीता पाइप में बैंगन, भिंडी और गोभी उगने लगा और देखते-देखते उनके क्रिएटिविटी की चर्चा दूर-दूर के गांवों में होने लगी। उन्हें देखने के लिए लोग दूर दूर से आने लगे और उनकी तारीफ करने लगे।
इसके बाद खर्च बचाने के लिए उन्होंने बांस के साथ भी ऐसा ही प्रयोग किया, इसमें भी वह सफल रहीं।

बेटर इंडिया से बात उसने कहा की उन्होंने पॉल्ट्री फॉर्म खोला लेकिन घाटा हो गया। इसके बाद उन्होंने मशरूम की खेती पूरे अच्छे तरीके से ट्रेनिंग लेने के बाद शुरू की और साइंटिफिक तरीके से खेती करना शुरू कीं और अच्छा मुनाफा कमाने लगी। ऐसा ही उन्होंने यह भी कहा की मैं ज्यादा तो नही पर इतना जरूर कमा लेते है जितने में आराम से घर परिवार का खर्च आसानी से चल सके।

उसने यह भी कहा कि यह काम को अब अरे शहर में उम्र आसान तरीके से करती है और उन्हें यह काम करने में काफी अच्छा भी लगता है। इसके साथ-साथ हुआ और महिलाओं को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं ताकि वह भी इस तरीके से सब्जी ,फल , फूल को उगा सके और अच्छी खासी कमाई कर सके। इसके साथ ही उन्हें अभिनव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment