टाटा मोटर्स कंपनी की कारे सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं जानकारी के मुताबिक कम्पनी अब अपनी गाड़ी में ADAS फीचर्स जोड़ सकती हैं जिसमें टाटा नेक्सॉन भी शामिल है। आइए इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे की ADAS सेफ्टी को लेकर कंपनी की रिर्पोट क्या कहती हैं।
मीडिया रिर्पोट का कहना
मीडिया रिर्पोट के मुताबिक आने वाले समय में टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कंपनी एडवांस फीचर्स जोड़ सकती हैं इसके अलावा, कंपनी अपने अन्य 4 मीटर एसयूवी में ये सुविधा जोड़ने की तैयारियों में है, जिसमें टाटा पंच का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल, एमजी एस्टर और होंडा सिटी फेसलिफ्ट इस समय देश में सबसे किफायती कीमत में आने वाले एडास फीचर्स से लैस गाड़ियां हैं अगर कंपनी टाटा नेक्सॉन में एडवांस सेफ्टी जोड़ती हैं तो यह पहली फीचर्स ऑफर करने वाली किफायती कम्पनी बन जाएगी

कार का एक्सटीरियर लुक
एक्सटीरियर में हम एक आधुनिक एलईडी डीआरएल सेटअप, हेडलाइट पोजिशनिंग और बम्पर डिजाइन के साथ फेसलिफ्ट की उम्मीद करते हैं। नए अलॉय व्हील और एक संशोधित पिछला बम्पर भी इस मॉडल को मिल सकता है।
जोरो शोरो से चल रहीं कार की टेस्टिंग
Nexon फेसलिफ्ट को हाल ही में सड़को पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में बाहरी लुक के लिहाज कुछ मामूली कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिल सकता है।
नेक्सन के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत
टाटा नेक्सन के साथ 1 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी while पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर नेक्सन का माइलेज 24.07 किमी/लीटर है। नेक्सन 5 सीटर है और लम्बाई 3993, चौड़ाई 1811 और व्हीलबेस 2498 है।