Tata Nexon Facelift: अब टाटा लाएगी इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या होंगी खूबियां और कितनी होगी कीमत

भारतीय बाजार में टाटा कंपनी अपनी दमदार एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इसकी तैयारियां भी की जा रही हैं। हाल में ही एसयूवी के टेस्टिंग वर्जन को सड़कों पर देखा गया है। इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, एचएसी जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही ADAS को भी दिया जा सकता है। कार के फीचर्स वाकई लाजवाब है और कंपनी इस कार को मार्केट में कब तक लांच कर सकती हैं इसकी पूरी जानकारी इस खबर के जरिए हम आपको देंगे।

आयेगा फेसलिफ्ट वर्जन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग की जा रही है। हाल में ही इस टेस्टिंग वर्जन को भारतीय सड़कों पर देखा गया है।

Tata Nexon facelift shows off its Curvv-inspired design

इंटीरियर में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

एसयूवी के इंटीरियर को भी हल्का अपडेट मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई नेक्सन में कंपनी की ओर से बड़ा और अपडेटिड इंफोटेनमेंट सिस्टम देगी। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपहोलस्ट्री अपडेट, छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

दमदार इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई नेक्सन में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देगी। जिससे एसयूवी को 125 पीएस की पावर के साथ 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलेगा। इस इंजन के साथ ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी ऑफर किया जाएगा। कंपनी की ओर से मौजूदा एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे 120 पीएस और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं डीजल का 1.5 लीटर इंजन भी विकल्प के तौर पर मिलता है जिससे एसयूवी को 115 पीएस और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

क्या होगी कीमत

अभी कंपनी की ओर से नई नेक्सन के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में इसकी सही कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है इसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये के आस-पास से शुरू हो सकती है। वहीं इसे इस साल के आखिर या 2024 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment