जैसा कि आप सभी लोग इस बात से परिचित होंगे कि शहर में बिज़नेस करना गांव को तुलना में काफी आसान है। गांव के लोग भी बिज़नेस करना चाहते है लेकिन सही जानकारी के बिना नही कर पाते हैं। आज की इस पोस्ट में हम ऐसा बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसे आप गांव में रहकर भी स्टार्ट कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वह है टेंट का बिज़नेस जिसे आप अपने गाँव शहर कही भी शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे लागत सिर्फ एक बार ही लगती गई और कमाई सालो साल होती है। टेंट हाउस का व्यापार एक ऐसा व्यापार है, जहां पर हम सभी लोगों को शादी विवाह के फंक्शन पर या फिर कहे अन्य कोई कार्य पर डेकोरेशन करने के लिए सारी सुविधाएं मिलती हैं.
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
कैसे शुरू करे यह बिज़नेस
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले कुछ पूँजी की जरूरत होगी। इसके साथ ही आपको लोगों से अच्छा पहचान हो ताकि कोई भी कार्य हो तो लोग आपको ही बुलाय। इसके साथ ही जरूरत सामानों को खरीदने होगा और सभी सामानो को रखने के लिए एक गोडाउन की भी जरूरत होगी। इसके साथ ही आपके पास 2 या 4 लोग हमेशा ही आपके साथ होने चाहिए। साथ ही इस बिज़नेस को कम से कम 50000 रुपये से अधिक से ही शुरू करना चाहिए। तक जाकर आपको एवरेज इनकम करेंगे।
टेंट हाउस की इस्तेमाल होने वाली जरूरी सामानों की लिस्ट
- लोहे के हर एक साइज के खंभे
- रस्सी
- खाना बनाने के बर्तन
- चूल्हे
- खाना सर्व करने के सभी प्रकार के बर्तन
- कारपेट
- स्टील की कुर्सियां
- प्लास्टिक की कुर्सियां
- सोफा
- लोहे की मेज
- पानी का टैंक
- रजाई
- गद्दे
- तकिए
- कंबल
- स्पीकर्स
- जनरेटर
- बल्ब
- हेलोजन
- राड बल्ब
- डेकोरेशन की सामग्री
- शादी विवाह में मंडप के लिए सामग्री
- शादी विवाह में स्टेज और उसके सजावट की सामग्री
- डांस फ्लोर
- एक बढ़िया सा साउंड ऑपरेटर मशीन
कितनी होगी कमाई
ऐसा कहा जाता है कि टेंट हाउस का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसका कमाई हर समय एक जैसा नही रहता है। लग्न के दिनों में टेंट हाउस वालो की आमदनी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और आम दिनों में कुछ कम । पर हां कमाई हर महीने होती ही रहती है। अगर आप शुरू से ही इस बिज़नेस को अच्छे तरह से चलाते है तो महीने का करीब 30 से 40 हज़ार आसानी से कमा सकते है।
नोट: अगर आपको महीने का लाखो में कामना है तो आप शुरू से ही इस बिज़नेस को 5 से 10 लाख से शुरू करे।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |