इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले इन जरूरी बातें का रखें ख्याल, वरना पछताना पड़ेगा

Things to Know Before Filing ITR: यदि आप भी इनकम टैक्स फाइल करने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों पर आपको जरूर ध्यान रखना होगा। यदि आप इन बातों के ऊपर गौर नहीं करते हैं तो आपको बाद में काफी परेशानी आ सकता है। इनकम टैक्स हर किसी को फाइल करना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से आप टेंशन मुक्त फाइनेशियली अच्छा रहते हैं।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी हमें आईटीआर फाइल करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपसे बैंक भी आइटीआर का डिटेल मांग देते हैं। कुल मिलाकर हर कंडीशन में यदि आप आइटीआर भरते हैं तो आप फायदे में रहेंगे वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है।

ITR क्यूं भरना है जरूरी

Things to Know Before Filing ITR

यदि आप आइटीआर भरते हैं तो सरकार के रेवेन्यू में आप टैक्सपेयर के रूप में एक अहम हिस्सेदारी निभाते है। सरकार इन पैसों का इस्तेमाल करते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर सोशल वेलफेयर प्रोग्राम आर्थिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए काम करते हैं। हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो टाइम से आईटीआर फाइल कर दें। लेकिन आपको आइटीआर फाइल करने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होगा इस पोस्ट में यह हम डिटेल के साथ जानते हैं।

कौन कर सकता है ITR File और किसके लिए है जरूरी

ऐसा व्यक्ति जिसका सालाना इनकम ढाई लाख रुपए से जाता है वह टैक्स रिटर्न फाइल कर सक है। यदि आपकी सालाना इनकम कम है और आईटीआर फाइल करते हैं फिर आपकी टैक्सेबल इनकम तो डिडक्शन और एक्जेंपशन के बाद घर भी जाति है।

ITR File करने की अंतिम तिथि

आमतौर पर आइटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई के होते हैं। लेकिन आप उससे पहले भी आइटीआर फाइल का निश्चिंत हो सकते हैं। 31 जुलाई से पहले हर किसी को आइटीआर फाइल कर देना जरूरी होता है कई बार कुछ कंडीशन में सरकार इसकी डेट को भी बढ़ा देती है।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment