भारतीय बाज़ार में टू व्हीलर के बढ़ते डिमांड को देखते हुए इंडिया के सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी नयी बाइक को लॉंच कर रहीं है इनमें से हम जिस बाइक के बारे में जानकारी लेने जा रहें है वह बेस्ट 2023 अपकमिंग मोटरसाइकिल है जो कि आने वाले कुछ महीनों में सड़क पे दोड़ते नज़र आयेंगे। तो चलिए इन अपकमिंग मोटरसाइकिल के बारे में कुछ जानकारी लेते है।
Kawasaki Ninja Zx-6R
इसमें से पहेले नंबर में अभी हॉल ही में लॉंच होने वाली है Kawasaki की एक और सुपरबाइक का जो bs6 मॉडल में लॉंच होगी जो इंडिया में लॉंच होने वाले है साथ ही इसमें हेम काफ़ी बदलावों देखने को मिलने वाले है, जैसे कि इसमें ड्यूल चैन Abs के साथ साथ हमे थ्री टअट्रैक्शन कण्ट्रोलिंग सिस्टम मिलेगा और साथ ही साथ इसमें चार राइडिंग मोड मिलने वाले है जो की इसकी स्पीड कि गुणवक्ता को बनायें रखने में सहायता करेंगे। इसकी ईंधन की बात करें तो इस कावासाकी बाइक में आपको 948cc का पावरफुल इंजन है जो इस गाड़ी में 98NM का टर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में आपको पहली के मुक़ाबले अमेजिंग लुक मिलने वाले है और इसकी क़ीमत की बात करें तो यह बाइक आपको तक़रीबन 10 लाख तक की पड़ेगी।
New Bsa Gold Star
अब बात की जायें दूसरे नंबर बाइक की तो यह बाइक Bsa मोटर की बहुत लोकप्रिय बाइक Gold star है जो की इसी साल जुलाई महीने में लॉंच होगी। यह बाइक अपने आप में एक बेस्ट बाइक होगी क्योंकि यह बाइक पहले वाले Gold star की अपग्रेडेड वर्शन है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 625cc का पावरफ़ुल इंजन देखने को मिलेगा जिसकी टक्कर Royal Enfield की मीटियोर 360 से होगी। इस गाड़ी की क़ीमत की बात करें तो यह बाइक आपको 3 लाख की स्टार्टिंग क़ीमत पर देखने को मिलेगी।
Royal Enfield Bobber
इसके अलावा हमे बहुत जल्द ही इण्डियन रोड्स पर रॉयल एनफील्ड की Bobber भी nazar आने वाली है जिसके लुक के बारे में बहुत ज़्यादा बात नहीं की गयीं है, अगर हम इसके इंजन की बात करें तो हमें मीटियर 350 का 346cc का इंजिन यह पर आपको देखने को मिल जायेगा जो की सिंगल सिलेंडर एयर कूल है जो 20.6 BHP का पॉवर जनरेट करता है जिसके साथ आपको 27NM का टर्क जनरेट देखने को मिलता है।