हाफ शर्ट में भी अब कटेगा चालान! घर से निकलने से पहले जान ले नए नियम

भारत आबादी के मामले में काफी बड़ा देश है और ऐसे में ट्रैफिक चालान को लेकर अधिकांश समय बवाल मचा हुआ होता है। यदि आप भी दो पहिया वाहन से सफर करते हो तो घर से निकलने से पहले यातायात के नए नियम के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। कहीं आप भी गलत जानकारियों की वजह से ट्रैफिक पुलिस का शिकार न बन जाए और आपको जेब ढीली ना करनी पड़ी।

हॉफ शर्ट के ऊपर चालान की क्या है असली सच्चाई

ट्रैफिक चालान के नए नियम के अनुसार यदि आप हाफ बांह वाली शर्ट या टीशर्ट पहनकर भी यदि बाइक चलाते हैं तो आपका चालान काटा जाएगा। हालांकि या खबर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है लेकिन ऐसा नियम कुछ भी नहीं है। आधी बाकी शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर चालान को लेकर कोई भी प्रावधान नहीं है।

traffic-challan-new-rule-half-shirt-fine

हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके बारे में स्पष्टीकरण भी दिया था। यह मोटर वाहन एक्ट 2019 के ट्वीट के अनुसार सत्यापित किया गया है। आपको भी यही सलाह है कि मार्केट में चल रही फेक खबरों से सावधान रहें और सतर्क रहें।

इन नियमों का जरूर करें पालन

यदि आप भी अपने घर से वाहन चलाते हुए बाहर निकलते हैं तो यातायात के कुछ नियमों को पालन करना आवश्यक है। जैसा कि कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें। बाइक चलाते समय हेलमेट पहने यह आपकी सुरक्षा को मजबूती देता है। ओवरराइडिंग और ओवरस्पीडिंग से बचें। हमेशा ही ट्रैफिक नियम का पालन करें।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment