भारत के सड़कों पर सदियों से अपना 2 व्हीलर दौड़ा रही कंपनी टीवीएस ने हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर आइक्यूब लॉन्च किया था। जैसा कि देखा जा सकता है यह स्कूटर बहुत ही जल्दी बहुत ही अधिक लोकप्रियता हासिल करने में सक्षम रहा इसके बढ़ते बिक्री ने लोगों के होश उड़ा दिए। कंपनी ने इस वर्ष इस स्कूटर के करीबन 100000 ही यूनिट बेचकर खुशियां मनाई। तो आइए आपको इस स्कूटर के बारे में बताते हैं।
क्या है इसकी शक्ति का राज
स्कूटर में लगे हुए हैं 4.5 केडब्ल्यू एच के 3 बैटरी जिसे इसमें मौजूद 4.4 की डब्लू के मोटर से जोड़ा गया है। यह मोटर स्कूटर को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्रदान करने में सक्षम है आपको बता दें कि अच्छी सड़क पर या स्कूटर अधिकतम स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा तक कुछ हो सकती है। इसमें यूज़ किया गया है लिथियम आयन बैटरी।
दमदार बैटरी बेहतरीन पावर
स्कूटर में यूज किए गए हैं लिथियम आयन बैटरी जिसे चार्ज करने के लिए आप को दिया जाएगा 560 वार्ड का चारजर जो इसे मात्र 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देगा उसके बाद आप इसे स्कूटर से 145 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। तो इसके बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आपको इस स्कूटर को जरूर ट्राई करना चाहिए और इसे अपना बनाना चाहिए।