99 हजार में खरीद लें स्पोर्ट्स बाइक, मिलेगा जबर्दस्त स्पीड के साथ धांसू माइलेज

TVs कंपनी ने आज टू व्हीलर सेगमेंट में अपने पुराने बाइक TVS Raider 125 का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया जिसमे आपको पहले से काफी बेहतर फीटर्स और सुविधा देखने को मिलने वाला है। इसे आपको दमदार माइलेज और आकर्षक बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

TVS Raider 125 Super Bike

TVs कंपनी के द्वारा पेश किया गया यह बाइक एडवांस्ड स्पोर्ट बाइक में से एक है।।इसमें आपको बेहतरीन सीट और जबर्दस्त पावर के साथ साथ लॉन्च किया है। आपको मालूम हो कंपनी ने TVS Raider 125 की शुरुआती मॉडल को साल 2021 में लॉन्च की थी और अब इस स्पोर्ट्स बाइक का नया मॉडल लॉन्च कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

TVS Raider 125 Super Bike
TVS Raider 125 Super Bike

मिलते है जबरदस्त इंजन

इस सुपर बाइक में लगे इंजन 11.4 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें इं124.8 cc का एयर कूल्ड 3v इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह बाइक 65 किमी. प्रति लीटर के हिसाब से दौर सकती है जो काफी बेहतर है। इसके साथ इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलते है।

कीमत और फीचर्स

इस सुपर बाइक में आपको वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, इमेज ट्रांसफर और राइड रिपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ इसमें 5 इंच का टीएफटी कंसोल भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

अगर इसके कीमत की बारे में बात करे तो इसे मात्र 99,990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कम्पनी इसे खरीदने के लिए आसान लोन और ईएमआई सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है। लॉन्च के बाद से यह सुपर बाइक मार्केट में मौजूद कई बाइक को सीधी टक्कर दे सकती है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment