Volkswagen कंपनी की कारों पर मिलेंगे जबरदस्त ऑफर, अप्रैल माह से कीमत में देखने को मिलेगी बढ़ोतरी

अगर आप बॉक्सवैगन कंपनी की कार लेना चाहते थे तो आपके लिए है एक दुखद समाचार। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा सुनने में आया है कि कंपनी अपने गाड़ियों की कीमत पर ₹70000 तक कीमत को बढ़ा रही है। तो आइए आपको बताते हैं कि कीमत को कितना बड़ा है क्या है और इसके पीछे क्या कारण है।

कंपनी के लोकप्रिय गाड़ी कम्फर्टलाइन मैन्युअल की कीमत में 16,000 रुपये तथा हाईलाइन ऑटोमेटिक, हाईलाइन मैन्युअल,टॉपलाइन मैन्युअल व टॉपलाइन ऑटोमेटिक की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसकी कीमत 12 से 16 लाख रुपये है।

volkswagen car price hike

कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग

वहीं दूसरी तरफ दूसरे मॉडल मेंवर्ट्स 1.5-लीटर जीटी प्लस डीसीटी की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई जिसकी कीमत अब बढ़कर ₹1800000 हो गई है। इस गाड़ी के नए वेरिएंट में कुछ नए फीचर भी जोड़ दिया गया।

फॉक्सवैगन टाईगन के 1.0-लीटर इंजन के कम्फर्टलाइन मैन्युअल की कीमत में 6000 रुपये, हाईलाइन मैन्युअल की कीमत में 14,000 रुपये, हाईलाइन ऑटोमेटिक की कीमत में 24,000 रुपये, टॉपलाइन मैन्युअल की कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

उस कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी जा चुकी है यह कार एक सुरक्षित कार के रूप में बहुत ही बेहतरीन है तो इसे लेने से पहले अपने बजट के बारे में अवश्य विचार कर ले।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment