आज हमारा देश technology की दुनिया में बहुत लोकप्रिय हो चुका है, और इसी तकनीक को दिखाते हुए पेश है. हमारे देश के युवाओं द्वारा बनाया गया ‘ola s1 pro’ जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे 0 से 40 किमी/घंटे रफ़्तार पकड़ने में सिर्फ 2.9 सेकेंड का समय लगता है. इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि अब हमें पेट्रोल की बढ़ती कीमत की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी क्योंकि ola s1 pro’ एक इलेक्ट्रिक बाइक है.
Ola S1 pro में मिल रही Water Proof टेक्नोलॉजी
आज कल के हमारे जिज्ञासु युवा जो हर एक चीज की क्षमता जानने के लिए अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं, तो जैसे हमारी ‘ola s1 Pro’ मार्केट में आते ही धूम मचाने आयेगी तो एक यूट्यूबर जिसका नाम ‘avinesh big boy toy’ है जो अपने अलग अलग कारनामो के लिए प्रसिद्ध है.
वे अपने तीन दोस्तों के साथ ‘ola s1 Pro’ की क्षमता जास्कूटर जानने के लिए water test करने का निश्चय किया, वे अपने तीन दोस्तों को अलग अलग ola s1 Pro दे दी और पानी में उतार दिया तब एक बाइक की व्हील्स को डुबोया, एक बाइक की बैटरी को डुबोया, देखते ही देखते इस प्रयोग को देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई, कुछ देर बाद उन सब बाइक को पानी से बाहर लाया गया तो सब के सब बाइक एकदम सही सलामत थी और अभी भी वो अपना काम सही तारिके से कर रही थी.
इस Ola E-Scooter में जोड़ा जाएगा वाटर रेजिस्टेंस टेक्नॉलजी
अब इस प्रयोग के परिणाम जानने के लिए उन यूट्यूबरो ने `वहा खड़े लोगो से पूछने का विचार किया और वहा खड़े लोगो ने ‘ola s1 pro’की बहुत तारीफ की, सच में यह एक बहुत अच्छी स्कूटर है. अगर बात करे इसकी हाइट की तो यह 792 mm लंबी है, और इसका वजन भी एक दम हल्का है.
यह सिर्फ 120 से 125 किलो का है जो अन्य स्कूटर की तुलना में एकदम हल्का स्कूटर है. इस टेक्नोलॉजी के जुड़ने के बाद आप Ola e-Scooter को पानी के अंधड़ भी चला सकते है यह पानी वाला टेस्ट भारत में इन दिनों काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर द्वारा यह टेस्ट किया जा रहा है।