Yamaha Electric Scooter: आने के पहले ही मार्केट में मची खौफ, Ola और Hero का होगा पत्ता साफ़

Yamaha Electric Scooter Neo: टू व्हीलर में अपनी पहचान बनाने के बाद अब Yamaha ईवी सेक्टर में अपना कदम रखने जा रही है। यामाहा साल 2023 के अन्त तक यह मध्य तक ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर इस इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाली है। यामाहा अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम neo रखी है। ऐसा माना जा रहा हैं की इसे लॉन्च होते ही इसकी सीधी टक्कर ओला, Tvs, Bajaj, hero जैसे कोमोनियो से देखने को मिलेंगी। अब जानते है इस neo इलेक्ट्रिक के बारे ने डिटेल से…

Yamaha neo electric scooter

इस neo इलेक्ट्रिक स्कूटर को यामाहा कंपनी के द्वारा भारतीय ईवी इंडस्ट्री में लॉन्च किया जा रहा है। यह यामाहा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे लॉन्च करने की बात की जा रही है। कम्पनी के तरफ से इसके डिजाइन को लेकर भी कई बार कही गई है। कम्पनी इसे स्पोर्टी डिजाइन और आकर्षक लुक के पेश कर रही है ताकि लोगो को पसंद आ सके।

बैटरी और पॉवर

कम्पनी के तरफ से इसमें दो बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो क्रमशः 50.4 वॉल्ट और 19.2 वॉल्ट के है। इसके बैटरी को आप अकेले अकेले चार्ज कर भी अपने स्कूटर को चला सकते है। इसके साथ भी 2.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ा हुआ है। यह बैटरी को सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।

Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी के तरफ से सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इसमें एलईडी हेड और टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक को और खास बनाता है। इसमें ब्लूटूथ, नेविगेशन, अलार्म, usb चार्जर जैसे और भी स्मार्ट फीचर्स से लैस है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस

मीडिया स्पोर्ट्स के अनुसार इसे करीब भारतीय ईवी बाजार में 2.50 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसे यूरोपीय देशों में भी लॉन्च करने की बात कही जा रही है।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment