आप भी जानते हैं कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी. बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी टू व्हीलर कंपनियों ने अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है. लेकिन ज्यादातर बिक्री उन्हें कंपनियों की होती है जिनकी रेंज ज्यादा होती है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा से ज्यादा रेंज देते हैं लोग उन्हीं को ज्यादा पसंद करते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही दो स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे यामाहा कंपनी मार्केट में पेश करने वाली है. अभी तक यह मार्केट में लांच नहीं हुए हैं लेकिन जल्द ही इनके लांच होने की संभावना जताई जा रही है. यामाहा कंपनी के उन दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम यामाहा बूस्टर ईजी और यामाहा बूस्टर S पेडेलेक है. इनमें से एक इलेक्ट्रिक बाइक और दूसरा इलेक्ट्रिक मोपेड है.
फिलहाल अभी इन दोनों स्कूटर की लांच होने की घोषणा नहीं की गई है लेकिन यूरोपीय बाजार में यामाहा कंपनी का एमकेवी स्कूटर बेचा जाता है. यह लगभग यूरोप में 80 से 90 दशक से बेचा जा रहा है. यह दोनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर यामाहा के आधुनिक मॉडल हैं. यह दोनों नई टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाए गए हैं.
रेंज
अगर बात की जाए इन स्कूटर की रेंज के बारे में तो हम आपको बता दें कि यामाहा बूस्टर ईजी और यामाहा बूस्टर S पेडेलेक दोनों ही फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.
Speed
अगर बात की जाए इन दोनों स्कूटर की रेंज के बारे में तो हम आपको बता दें यामाहा बूस्टर इजी जो एक इलेक्ट्रिक बाइक है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और यामाहा बूस्टर S पेडेलेक जो कि एक इलेक्ट्रिक मोपेड है. इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है.
फीचर्स
अगर बात की जाए यामाहा के इंदौर में स्कूटर के फीचर के बारे में तो इसमें आधुनिक जमाने के फीचर्स दिए गए हैं. इन स्कूटर में पुराने मॉडल का एलुमिनियम यू फ्रेम मिलता है. इसमें भी 20 इंच के पहिए दिए हैं इन स्कूटर में टायर की मोटाई 4 इंच होती है.