सिर्फ़ 50 हज़ार के बजट में भी ख़रीद पायेंगे यह 5 बाइक, इसके लुक देख हो जाएँगे सब घायल

सभी मध्यवर्गीय परिवारों के लिए सुनहरा अवसर। अगर आप लेना चाहते हैं कम कीमत पर बहुत ही बेहतरीन बाइक तो आपके लिए आने वाला है बहुत ही सुनहरा अवसर मात्र 50000 या उससे भी कम में आपको मिलेगा बाइक वह भी लाजवाब फीचर बेहतरीन इंजन और डिजाइन के साथ। भारत में बिकने वाले 5 किफायती बाइक के बारे में आइए जाने।

बजाज सभी को पीछे छोड़कर आगे भागती हुई कंपनी

बजाज पल्सर जिसके अंदर आपको देखने को मिलेगा 125 सीसी का इंजन जो आपको 12 एचपी का पावर 11 एमएम का टॉर्च देगी। इसी के साथ बाइक बहुत ही अच्छी माइलेज और आरामदायक सफर के लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। कीमत की बात करें तो जा ₹50000 के आसपास में आपको आसानी से मिल जाएगा। इसके फीचर बहुत ही शानदार है जो आपको अवश्य पसंद आएंगे।

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो

हीरो लेकर आया है बहुत ही शानदार लुक और डिजाइन में ग्लैमर जिसके अंदर आपको मिलेगा 120 सीसी का इंजन सॉरी 11 हॉर्स पावर का आउटपुट जो आपको देगा 11nm का टॉक। इसी के साथ बाइक में आपको is3 तकनीक जैसी सुविधा देखने को मिल सकती है जिससे माइलेज भी बढ़ेगी और पाइप भी बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन देगा।

देश में स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टीवीएस

टीवीएस अपने मध्यवर्गीय ग्राहकों के लिए लेकर आ रहा है अपाचे जिसके अंदर आपको 160 सीसी का इंजन और 16 हॉर्स पावर का आउटपुट तथा 14 एनएम का टॉक देखने को मिल जाएगा। बाइक के अंदर आपको दिया गया है डिजिटल स्क्रीन जो इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रही है। इसकी तेज रफ्तार आपको जरूर पसंद आएगी।

गुणवत्ता में नंबर वन कंपनी होंडा बेच रहा इतनी सस्ती बाइक

हौंडा शाइन एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय बाइक है जिसके अंदर आपको मिलेगा 120 सीसी का इंजन जो 10 एचपी का पावर और 11nm का टॉर्च पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक मैं आपको बहुत ही बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे और फीचर ऐसे जो लोगों को अपना दीवाना बना ले। बाइक के अंदर ट्यूबलेस टायर का किया गया इस्तमाल।

यामाहा लेकर आया बहुत ही सस्ती बाइक

आपको तो पता ही होगा कि यहां एक स्टाइलिश लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक को में से एक है। कंपनी लेकर आई है यामाहा एफजेड sf1 3.0 इसके अंदर आपको मिलेगा डेढ़ सौ सीसी का इंजन जो आपको बहुत ही बेहतरीन टॉर्च और पावर प्रदान करने में मदद करेगा।

जैसा कि हम देख सकते हैं यह 5 बाइक आपको कम कीमत पर आसानी से मिल जाएगा। तो यदि आप भी लेना चाहते थे एक शानदार बाइक और वह भी कम कीमत पर तो आपके लिए यह एक बहुत ही उचित समय है आज ही जाए और अवश्य ले।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment