भारतीय बाजारों में 125 CC मोटरसाइकिल की मांग दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं यह वो सेगमेंट है, जिसमें आपको दमदार लुक के साथ बेहतरीन माइलेज मिलता है। अगर आप भी एक दमदार नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो कम कीमत में आपको अच्छा माइलेज मिले तो नीचे दिए गए बाइक्स को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। इस खबर के जरिए हम आपको सभी बाइकों के बारे में बताएंगे जो आप आसानी से खरीद सकते हैं
Bajaj Pulsar 125

अगर आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो पल्सर 125 को चुन सकते हैं। इसमें 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो 11.6 बीएचपी की पॉवर और 10.8 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पल्सर सीरीज की ये एंट्री लेवल की बाइक है, जो बेहतरीन लुक के साथ अच्छा माइलेज देती है।
Honda CB shine 125

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी पॉपुलर बाइक Shine 125 (शाइन 125) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में Shine SP 125 में दिया जाने वाला BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड से लैस है। यह बाइक 4 कलर ऑप्शंस रेबेल रेड मैटलिक, जेनी ग्रे मैटलिक, अथेंटिक ब्लू मैटलिक और ब्लैक में उपलब्ध होगी। बात करें कीमत की तो इस बाइक को 67,857 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Yamaha हाइब्रिड स्कूटर मात्र ₹2938 में घर लाएं, पेट्रोल इलेक्ट्रिक दोनों से चलेगा
Hero Glamour 125

Hero Glamour 125 को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके साथ ही इसके स्टैंडर्ड मॉडल में एक एलईडी हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और अलॉय व्हील दिया गया है। इस बाइक में साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच , सेमी डीजिटल डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है। वहीं इसके एक्सटेक वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल डिस्प्ले के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं।
मात्र ₹3873 में घर लाएं Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत की चिंता छोड़ो..
TVS Raider 125
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने भारत में अपडेटेड 2022 TVS Raider 125 (2022 टीवीएस राइडर 125) लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में 2022 TVS Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये तय की गई है। मोटरसाइकिल को अब TVS की ‘SmartXonnect’ टेक्नोलॉजी मिलती है। और TFT स्क्रीन पाने वाली भारत की पहली कम्यूटर मोटरसाइकिल बन गई है। यह एक ऐसा फीचर है जो आमतौर पर सिर्फ प्रीमियम मोटरसाइकिलों में मिलता है.
मात्र ₹2722 में घर लाएं TVS NTORQ 125 स्कूटर, माइलेज में है हिट बजट में फिट