Maruti Suzuki ने भारतीय मार्केट में अपनी जिम्नी एसयूवी को उतारा है। इस एसयूवी को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में लाया गया है. एसयूवी की मार्केट में केवल 300 यूनिट्स की बिक्री ही की जाएगी। Suzuki Jimny को पहली बार 1970 में लॉन्च किया गया था, और इसके बाद से ही ये एसयूवी सुपरहिट की कैटेगिरी में आ गई.
इसी लेगेसी के शानदार सफर को दिखाते हुए सुजुकी ने जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन शोकेस किया है. जिसे कंपनी ने दो दारवाजों वाले वर्जन पर तैयार किया है। आइए इस खबर के जरिए हम आपको मारुति सुजुकी हेरिटेज एसयूवी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
मारुति सुजुकी हेरिटेज एसयूवी डिजाइन
मारुति जिम्नी के इस हेरिटेज स्पेशल एडिशन मॉडल को तीन दरवाजों वाले वेरिएंट में में पेश किया जायेगा. इसके अलावा इसमें क्लैमशेल बोनट, गोल एलईडी हेडलैंप यूनिट, वर्टिकल स्लैट्स वाली एक ब्लैक-आउट ग्रिल, स्क्वॉयर-आउट ओआरवीएम, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च, पांच स्पोक वाले अलॉय व्हील, रेट्रो-इंस्पायर्ड डेकल्स और रेड-कलर्ड मडफ्लैप्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें बंपर माउंटेड टेललाइट्स, रूफ माउंटेड एंटीना और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी दिया गया है.
हीरो की नई स्प्लेंडर लोन चाहिए सस्ते e20 इथेनॉल पेट्रोल से भी चलेगी, 1 लीटर में बचेंगे इतने सारे रुपैया
बेहतरीन फीचर्स से लैस
जिम्नी हेरिटेज एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मगर इसमें केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया और इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है। जबकि सुजुकी ने स्टैंडर्ड जिम्नी में ऑप्शनल 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया है।
निवेशकों के लिए अच्छी खबर! अडानी ग्रुप के इन 3 स्टॉक्स में आया जबरदस्त उछाल
कम्पनी 4×4 का मना रही हैं जश्न
कंपनी 1970 के दशक से 1990 के दशक तक एसयूवी की 4×4 विरासत का जश्न मनाते हुए इस स्पेशल एडिशन को पेश किया है। साथ ही, सुजुकी यहां जिम्नी के लिए 22,000 से अधिक प्री-लॉन्च बुकिंग का जश्न भी मना रही है। इसे 33,490 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 18 लाख) रुपये में उतारा गया है।
Free Gas Cylinder Holi: सरकार होली के शुभ अवसर पर दे रही है फ्री गैस सिलेंडर, जानें पूरा हकीकत