पेट्रोल की टेंशन खत्म! मात्र 75 पैसे में चलेगा 1km, लॉन्च हुई छोटू इलेक्ट्रिक कार

PMV Eas -E 2 Electric Car: भारत में लोगों का इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार की तरफ भी रुझान बढ़ते जा रही है। ऐसे में यदि आप भी पढ़ते हुए डीजल और पेट्रोल के दामों से परेशान हैं तो भारत में आ चुकी है एक बिल्कुल सस्ती इलेक्ट्रिक कार। कंपनी का यह दावा है कि आप इसे मात्र 75 पैसे के खर्च में 1 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के दमदार फीचर्स के बारे में…

लॉन्च हुई छोटू इलेक्ट्रिक कार

PMV इलेक्ट्रिक नामक कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। या भारत के सबसे पहली माइक्रो ईवी कार है। इसका कार का नाम PMV Eas -E 2 है। यह कर इतनी छोटी है कि इसमें मात्र दो लोग और एक बच्चा ही बैठ सकता है। इसकी साइज की बात करें तो मात्र 36 स्क्वायर फीट की ही है।

कंपनी का यह कहना है कि इस कार को खासकर के शहरों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि ट्रैफिक में या तो पार्किंग में भी इसे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस इलेक्ट्रिक कार में 10 किलोवाट की पावर दिया गया है जो कि 50 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

PMV Eas -E 2 Electric Car Features

आपको बता दें की यह कार 3 तरीके के रेंज के साथ मार्केट में उपलब्ध है 120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर, और 200 किलोमीटर। यह कार 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इस कार में 48V Li Iron Phosphate cell का इस्तेमाल किया गया है।वह इसकी बैटरी की बात करें तो इसे फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है। इस कार की बैटरी पैक को IP67 रेटिंग दी गई है। 150 Km की तूफानी रेंज के साथ देगी दस्तक! ओला, Ather, TVS की बोलती बंद

छोटू कार की कीमत

कार में दमदार फीचर्स के तौर पर रिमोट पार्क असिस्टेंट, रिमोट हॉर्न और फॉलो मी होम लाइट्स, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रिक ORVM दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹4,78,000 के आसपास हो सकती है। 100km+ रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 55 हजार, जानें फिचर्स

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment