133km रेंज ऑफर करती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 105kmph की टॉप स्पीड भी मिलेगी

इलेक्ट्रिक से चलने वाली बाइक, कार्स और स्कूटर को डिमांड लगातार भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बढ़ती जा रही है। इसका सबसे मुख्य वजह है डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो सिंगल चार्ज में 133 km का रेंज ऑफर करती है और इसके साथ ही इसमें 105kmph को टॉप स्पीड भी मिलती है।

Seat Mo 125 Electric Scooter

हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्चा कर रहे हैं उसका नाम Seat Mo 125 Electric Scooter है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी रूम ई-बूस्ट फंक्शन दिया गया है जो ट्रैफिक के वक्त गाड़ी के लिए काफी मदद करता है। स्पोर्ट लुक वाली इस स्कूटर में धांसू पावर और स्पीड दी गई है। यह स्कूटर 3 sec तक में 0 से 50 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।

रेंज, बैटरी और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.5kw की मोटर का इस्तेमाल हुआ है जो की 11.5 nm की टॉर्क जेनरेट कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी शामिल किया गया है जो 5.6 kw की बैटरी पावर के साथ आता है।

कीमत और लॉन्च डेट

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी वर्ष के अंत तक मार्केट में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत को लेकर ऑफिशियली जानकारी नहीं मिली है। लेकिन रिपोर्ट्स को मानें तो यह 1.5 लाख रुपए के आस पास हो सकती है। मात्र ₹1539 के मासिक EMI पर खरीदें Yamaha स्कूटी, माइलेज में हिट और बजट में फिट

काफी कम कीमत मे 125KM की ड्राइविंग रेंज देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिचर्स और कीमत

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment