भारत में टू व्हीलर मार्केट 2022 की तुलना में इस साल में बहुत ऊपर पहुंच गया है. पिछले साल फरवरी में जहां 11,04,309 टू-व्हीलर्स बिके थे, जो फरवरी 2023 में ये आंकड़ा बढ़कर 12,67,233 यूनिट का हो गया है। हालांकि, सेल्स के मामले में यहां सिर्फ 3-4 कंपनियों का ही दबदबा देखने को मिलता है।
हालांकि मार्केट में तीन-चार ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने भारतीय बाजार में अपना दबदबा बना रखा है खासकर हीरो और होंडा के टू-व्हीलर्स लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। इस सेगमेंट में हीरो के पास 30.83% और होंडा के पास 23.85% मार्केट शेयर है इस सेगमेंट में हीरो के पास 30.83% और होंडा के पास 23.85% मार्केट शेयर है।
इन दोनों के पास 50% से ज्यादा मार्केट शेयर है। इसे इस तरह भी समझा जा सकता है कि 10 में से 5 ग्राहक इन्हीं दो कंपनी के टू-व्हीलर खरीद रहे हैं। इसके बाद 16.68% मार्केट शेयर के साथ टीवीएस तीसरे और 10.92% मार्केट शेयर के साथ बजाज चौथे नंबर पर है।
मात्र 11,311 रुपए डाउन पेमेंट के साथ घर लाएं Honda बाइक, फिचर्स है कमाल का
80% शेयर मार्केट पर इन 5 कम्पनी का राज
हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज और रॉयल एनफील्ड जेसी कम्पनियों के पास सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रहा इन पांचों के पास सेगमेंट का कुल 80% मार्केट शेयर है। पिछले महीने हीरो ने 3,90,673 यूनिट बेचीं और उसक मार्केट शेयर 30.83% रहा।
होंडा ने 3,02,184 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 23.85% रहा। TVS ने 2,11,337 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 16.68% रहा। बजाज ने 1,38,426 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 10.92% रहा। इसी तरह, रॉयल एनफील्ड नफील्ड ने 64,195 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 5.07% रहा।
Harley Davidson Affordable Bike: आ रही है सस्ती बाइक, देखें तस्वीरें और जानें डिटेल्स
Ev की कंपनिया टॉप 12 की लिस्ट में
फरवरी महीने सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली टॉप-12 कंपनियों में 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां भी शामिल रहीं इसमें ओला सबसे ऊपर रही। ओला ने 17,647 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 1.39% रहा। एथर ने 9,982 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 0.79% रहा।
हीरो इलेक्ट्रिक ने 5,858 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 0.46% रहा। एम्पीयर ने 5,839 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 0.46% रहा। इसी तरह, ओकिनावा ने 3,837 यूनिट बेचीं और उसका मार्केट शेयर 0.30% रहा।
9000 के डाउन पेमेंट के साथ घर लाएं TVS Star City Plus बाइक